Sunday, Oct 01, 2023
-->
modi-government-raised-rs-4185-crore-by-selling-stake-in-coal-india

मोदी सरकार ने कोल इंडिया में हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 4,185 करोड़ रुपये 

  • Updated on 6/5/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र की मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 4,185 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सीआईएल ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। 

बिक्री पेशकश (ओएफएस) के बाद इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 63.13 प्रतिशत रह गई है। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, सरकार को कोल इंडिया की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 4,185 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। 

सरकार ने पिछले सप्ताह बिक्री पेशकश के जरिये कोल इंडिया में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। कंपनी की बिक्री पेशकश को खुदरा और संस्थागत निवेशक दोनों खंड में अधिक अभिदान मिला था।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.