नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने श्रीलंका में अडाणी समूह को विभिन्न परियोजनाओं का अनुबंध दिलाने तथा इस कारोबारी समूह को पड़ोसी देश पर थोपने का प्रयास किया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने अपने सवालों की श्रृंखला ‘हम अडाणी के हैं कौन' के तहत पिछले कई दिनों की तरह आज भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कुछ प्रश्न किए। रमेश ने कहा, ‘‘हम इस मुद्दे पर आपसे जवाब मांग रहे हैं कि कैसे आपने अपने पसंदीदा व्यापारिक समूह को एक और महत्वपूर्ण पड़ोसी देश श्रीलंका पर थोपने का प्रयास किया।''
डीयू के कॉलेज के शिक्षकों ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र लिख ‘व्यापक भ्रष्टाचार' का आरोप लगाया
13 मार्च को संसद फिर शुरू होगी।हम जनहित के सवाल पूछना जारी रखेंगे।हो सकता है उन्हें भी रिकॉर्ड से हटा दिया जाए,लेकिन जिन्हें हटाया या मिटाया नहीं जा सकता,वो हैं "HAHK-हम अडानी के हैं कौन" श्रृंखला के तहत PM से पूछे गए सवाल,जिनकी संख्या 78 हो गई है।चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी। pic.twitter.com/OpUdWiXciM— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 10, 2023
13 मार्च को संसद फिर शुरू होगी।हम जनहित के सवाल पूछना जारी रखेंगे।हो सकता है उन्हें भी रिकॉर्ड से हटा दिया जाए,लेकिन जिन्हें हटाया या मिटाया नहीं जा सकता,वो हैं "HAHK-हम अडानी के हैं कौन" श्रृंखला के तहत PM से पूछे गए सवाल,जिनकी संख्या 78 हो गई है।चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी। pic.twitter.com/OpUdWiXciM
उन्होंने दावा किया, ‘‘भारत, जापान और श्रीलंका की सरकारों ने 28 मई 2019 को भारत और जापान की भागीदारी के साथ कोलंबो दक्षिण बंदरगाह पर ईस्ट कंटेनर टर्मिनल विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। एक साल बाद प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के नेतृत्व में श्रीलंकाई मंत्रिमंडल ने घोषणा की कि भारत ने ‘अडाणी पोर्ट्स' को अपने विदेशी टर्मिनल ऑपरेटर के रूप में "चयनित" किया है।'' उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या किसी अन्य भारतीय कंपनी के पास इस सौदे में निवेश करने का अवसर था या आपने इस सौदे को केवल अपने करीबी दोस्तों के लिए सुरक्षित रखा था?
सिसोदिया ने जेल से देश के नाम लिखा पत्र- राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं
चीन से संदिग्ध व्यापारिक संबंध रखने वाले मित्रों को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अनुबंध दिलाने का मार्ग प्रशस्त करना राष्ट्र हित में कैसे हो सकता है? क्या ये संबंध आपकी आमतौर पर अतिसक्रिय जांच एजेंसियों द्वारा जांच के योग्य नहीं हैं?'' उन्होंने यह भी पूछा, ‘‘क्या आप यह मानकर चल रहे हैं कि आपका मुख्य काम भारत के लोगों के लिए काम करने की बजाय अपने मित्र गौतम अडाणी के लिए भारत और दूसरे देशों में अनुबंध हासिल करना है?''
राज्यपाल के समान नहीं दिल्ली के उप-राज्यपाल सक्सेना, मुकदमे से छूट नहीं : मेधा पाटकर
कांग्रेस अमेरिकी वित्तीय शोध संस्था ‘हिंडनबर्ग रिसर्च' की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह और प्रधानमंत्री पर लगातार हमले कर रही है। उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह के खिलाफ फर्जी तरीके से लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेर-फेर सहित कई आरोप लगाए थे। अडाणी समूह ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा था कि उसने सभी कानूनों और प्रावधानों का पालन किया है।
तमिलनाडु में बिहारी प्रवासियों पर हमले की अफवाह भाजपा ने फैलाई : JDU का आरोप
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...