नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र सरकार ने कृषि विधयक सदन में पास तो करा लिए लेकिन सरकार के पास देश के किसानों की आमदनी को लेकर कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। इस बारे में आर्थिक सर्वे के अध्याय सात में मिली जानकारी के आधार पर बताया गया है।
आर्थिक सर्वे से मिली जानकारी के अनुसार, 2014-15 में राष्ट्रीय आमदनी में खेती का योगदान 18.2% था, जो 2019-20 में गिरकर 16.5% रह गया है।
वहीँ, 2014-15 से लेकर मौजूदा समय तक खेती में विकास दर पहले की तरह नहीं रही है। 2016-17 में खेती की अधिकतम विकास दर 6.3% की दर्ज हुई थी, जो 2019-20 में गिरकर 2.8% रह गई और किसानों की आय कितनी है इसका नया डेटा सरकार के पास नहीं है।
इन प्वाइंट में जानिए, कृषि बिल के खिलाफ क्यों हो रहा है किसान आंदोलन?
इस बारे में फाइनेंशियल एक्सप्रेस में एक रिपोर्ट छपी है, जिसके अनुसार, 2015-16 के बाद किसानों की औसत आय का डेटा आना ही बंद हो चुका है। पिछले साल 2019 में राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने बताया था कि हरियाणा के किसानों की कमाई सबसे अधिक होती है। हरियाणा के किसानों की एक महीने की कमाई 14,434 रुपए है।
वहीँ, आर्थिक सर्वे की माने तो विश्व कृषि व्यापार में भारत का योगदान लगभग 2.15% है। जबकि भारतीय कृषि निर्यात के मुख्य भागीदारों में नेपाल, संयुक्त राज्य अमेरिका, ईरान,सऊदी अरब और बांग्लादेश शामिल हैं। आर्थिक सुधारों की शुरुआत से यानी साल 1991 से भारत कृषि उत्पादों के निर्यात को लगातार बनाए हुए है जिसने निर्यात से 2.7 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को हासिल किया और वर्ष 2018-19 में 1.37 लाख करोड़ रुपए का आयात किया।
Punjab: कृषि बिल के विरोध में किसानों ने शुरू किया 'रेल रोको' आंदोलन, 14 ट्रेनें कैंसल
वहीं, किसान नए बिलों को लेकर किसान परेशान हैं। उन्हें डर है कि इन बिल के लागू होने से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP- Minimum Support Price) नहीं मिलेगा बल्कि किसानों को इसके खत्म होने का पूरा अंदेशा है। हालांकि सरकार इस बात को ख़ारिज करती आ रही है।
दरअसल, इस नए बिल के जरिए सरकार ने मंडी से बाहर भी कृषि कारोबार का रास्ता खोल दिया है। अब मंडी के बाहर भी लेन-देन हो सकेगा। जहां मंडी के अंदर लाइसेंसी ट्रेडर किसान से उसकी उपज एमएसपी पर लेते रहे हैं लेकिन बाहर कारोबार करने वालों के लिए एमएसपी को बेंचमार्क नहीं बनाया गया है ऐसे में मंडी से बाहर एमएसपी मिलने की कोई गारंटी नहीं होगी।
नये संसद भवन में 'अखंड भारत' के भित्ति चित्र की लोगों ने सराहना की
PM मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, स्थापित किया सेंगोल
नए संसद भवन में गूंजे ‘मोदी-मोदी, भारत माता, जय श्रीराम और हर-हर...
मोहल्ला क्लीनिक फ्लॉपः दिल्ली में लोगों को नहीं मिल पा रहा उचित इलाज
मप्र: उज्जैन में तेज आंधी से ‘श्री महाकाल लोक' गलियारे की छह...
वाराणसी, कटरा और उधमपुर के लिए चल रही हैं एसी स्पेशल ट्रेन, जानें...
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को लिया हिरासत में, विपक्ष ने...
‘सेंगोल' स्थापना पूजन में सिर्फ दक्षिण के ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना...
सत्येंद्र जैन से अस्पताल में मिले अरविंद केजरीवाल
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह किसी राजा के राज्याभिषेक जैसा: वाम दल