Monday, Oct 02, 2023
-->
modi govt union minister smriti irani joins iim udaipur as guest teacher

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उदयपुर के IIM संस्थान में गेस्ट टीचर के रूप में शामिल

  • Updated on 3/2/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 'विजिटिंग प्रोफेसर' की भूमिका में भारतीय प्रबंध संस्थान उदयपुर में अतिथि शिक्षक के रूप में दो शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल हुईं। ईरानी ने "रैंकिंग प्रबंधन संस्थानों की आवश्यकता और नुकसान: एनआईआरएफ अनुभव" पर एक शोध प्रस्तुत किया।

प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, CJI की सलाह पर होगी CEC, चुनाव आयोग की नियुक्ति: सुप्रीम कोर्ट

  •  

शोध में मुख्य लेखक के रूप में स्मृति ईरानी, सह-लेखक के रूप में प्रोफेसर कुणाल कुमार (आईआईएम उदयपुर) और प्रोफेसर सुशांत मिश्रा (आईआईएम बैंगलोर) हैं। एक बयान के अनुसार, अपने शोध में, वे एक राष्ट्रीय रैंकिंग ढांचे के महत्व का पता लगाते हैं जो भारत की विविधता का ख्याल रखता है और सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित लोगों की देखभाल करने के लिए संस्थानों को पुरस्कृत करता है।

मोदी सरकार की कोशिश है कि छोटे हथियारों के क्षेत्र में अडाणी ग्रुप का एकछत्र राज हो: कांग्रेस

ईरानी ने अपने उद्घाटन भाषण में, महिला सशक्तिकरण की दिशा में निर्देशित विभिन्न सरकारी पहलुओं के बारे में बताया और महिलाओं के बहु-कार्य पहलू की सराहना की और वैश्विक स्तर पर किए जा रहे कई महत्वपूर्ण कार्यों पर भी प्रकाश डाला। 

हाथरस बलात्कार-हत्या मामले में एक आरोपी को उम्र कैद की सजा, तीन बरी 

comments

.
.
.
.
.