Wednesday, Jun 07, 2023
-->
modi-inaugurated-ambedkar-international-center

दिल्ली: 'बाबा साहब नहीं भोले बाबा ज्यादा याद आ रहे हैं', राहुल पर मोदी का तंज

  • Updated on 12/7/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली में अंबेडकर अंतराष्ट्रीय सेंटर का उद्घाटन किया। 6 दिसम्बर को पूरे देश में अंबेडर परिनिर्वाण दिवस  मनाया गया। उसी को ध्यान  में रखते हुए मोदी ने आज दिल्ली में इस सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौक पर प्रधानमंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि अंबेडकर एक विचार हैं जिसे एक परिवर के दबाव में मारा गया।

निठारी कांड के 9वें केस में मनिंदर सिंह पंधेर और सुरेंदर कोली दोषी करार, सजा पर फैसला कल

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देशभर में अंबेडकर से जुड़ी जगहों को तीर्थ स्थल बनाने की प्रयास कर रही है। मोदी ने मंच से बोलते हुए कहा कि देश के निर्माण में अंबेडकर के अभूतपूर्व योगदान रहा है लेकिन कई सरकारों ने उनके योगदान का कमतर करने की नाकाम कोशिश की है। वहीं मोदी ने कहा कि अंबेडकर को खत्न करने की सभी प्रयास विफल रहे और अंबेडकर आज भी लोगों के दिमाग में हैं। 

चीन का दावा- भारत ने की घुसपैठ की कोशिश, एयरस्पेस में घुसा भारतीय ड्रोन

इसके बाद मोदी ने कहा कि इस सरकार में योजनाएं की देरी को आपराधिक लापरवाही माना जाता है। इस सेंटर को बनाने को 1992 में बनाने की निर्णय लिया गया था लेकिन 23 साल तक कुछ नहीं हुआ। मोदी ने कांग्रेस और राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बाबा साहेब के नाम पर वोट मांगते हैं उन्हें ये पता भी नहीं होगा। लेकिन आजकल उन्हें बाबा साहब नहीं बल्कि भोले बाबा ज्यादा आ रहे हैं।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.