Friday, Sep 29, 2023
-->
Monsoon entered Madhya Pradesh Meteorological Department issued orange alert albsnt

मध्यप्रदेश में मानसून ने किया प्रवेश, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

  • Updated on 6/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मानसून मध्यप्रदेश में आज प्रवेश कर गया। इस बाबत भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि प्रदेश में सात दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दिया है। जिससे आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिक पी. के. साहा ने कहा कि दरअसल हर साल मानसून 17 जून के आसपास ही प्रवेश करता है। लेकिन इस बार पहले ही बारिश हुई है। जिससे बीते 24 घंटे में भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर समेत कई हिस्सों में बारिश हुई है।

बता दें कि मोसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रवेश करने से बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अंदेशा है। वहीं बिजली गिरने की संभावना बरकरार है। मानसून उत्तर सीमा मध्यप्रदेश के बैतूल और मंडला जिलों से होकर गुजरती है। 

मालूम हो कि प्रदेश के इन्दौर समेत नौ जिलों में मौसम की स्थिति सामान्य रह सकता है। जबकि जबलपुर और शहडोल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।     

comments

.
.
.
.
.