Tuesday, Jun 06, 2023
-->
moody downgrades credit outlook on adani companies from ''''stable'''' to negative

मूडीज ने अडाणी की 4 कंपनियों के Credit Outlook को ‘नकारात्मक' किया

  • Updated on 2/10/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बाजार मूल्यांकन में भारी गिरावट के बाद अडाणी समूह की चार कंपनियों के साख परिदृश्य को घटाकर स्थिर से नकारात्मक कर दिया है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयर मूल्य में भारी गिरावट आई है।

PM मोदी का डिग्री विवाद: गुजरात यूनिवर्सिटी ने हाई कोर्ट में रखा अपना पक्ष

  •  

मूडीज ने शुक्रवार को बयान में कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडाणी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अडाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड का साख परिदृश्य स्थिर से नकारात्मक कर दिया गया है। मूडीज ने कहा, “हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बाद समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट आई है, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।'' 

क्या ‘अच्छे दिन' आ गए और फिर ‘अमृतकाल' शुरू हो गया : तृणमूल कांग्रेस

comments

.
.
.
.
.