नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव के बीच बीते 24 घंटों में 80 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इन सभी मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में जारी था। बड़ी संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या भी 355 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिस तरह कोरोना संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, वहीं इसकी गंभीरता कम होने के चलते मरीज भी अधिक संख्या में स्वस्थ हो रहे है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की और से कोविड मरीजों के उपचार को लेकर व्यवस्था बनाने में कोई लापरवाही नहीं बरत रहा है। संयुक्त जिला अस्पताल में 30 बेड का कोविड वार्ड तैयार कर लिया गया है। इससे मरीजों को जरूरत होने पर यहां भर्ती किया जा सकें। कोरोना संक्रमण का प्रभाव अभी जारी है। मंगलवार को भी 30 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। हालांकि, यह संख्या बीते दिनों से कम रही।
संक्रमितों में भी 41 से 60 आयु वर्ग के 13 लोग संक्रमित हुए है। इसके अलावा 21 से 40 और 60 साल से अधिक आयु वाले 7-7 लोग संक्रमण की चपेट में आए है। जबकि, शून्य से 12 का एक और 13 से 20 आयु वर्ग के 2 बच्चे पॉजिटिव हुए है। कोरोना संक्रमण की इस लहर की शुरूआत मार्च 2022 से शुरू हुई। जो अभी भी जारी है। हालांकि, कोरोना संक्रमण का फैलाव मार्च से शुरू हो गया, मार्च माह में 195 संक्रमितों की पुष्टि हुई, अप्रैल में यह बढक़र 789 पर पहुंच गई इसके बाद मई माह में 938 मरीजों की पुष्टि हुई अब जून माह में बीते तीनों माह को पीछे छोड़ 998 मरीज अब तक मिल चुके है।
यह संख्या एक हजार से अधिक पहुंच सकती है। हालांकि, मंगलवार को राहत की बात यह रही कि एक साथ 80 मरीज स्वस्थ हुए जो संक्रमितों से अधिक रही। इससे पूर्व 8 मई को एक साथ 130 मरीज स्वस्थ हुए थे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि लोग संक्रमण की चपेट में आने के साथ ही जल्द ही स्वस्थ भी हो रहे है। संक्रमण गंभीर नहीं होने के कारण किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त होने वाले मरीज या अधिक बुजुर्ग ही अस्पताल में भर्ती हुए है। लेकिन, ये भी जल्द ही स्वस्थ हो रहे है।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी