Saturday, Jun 03, 2023
-->
more than 1 30 lakh people died due to coronavirus 19 djsgnt

Coronavirus : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब तक 1.30 लाख से अधिक लोगों की मौत

  • Updated on 11/17/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 8,874,172 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 130,559 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 82,88,169 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 4,65,579 है। 

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब तक 1.30 लाख से अधिक लोगों की मौत

Live updates...

  • मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,396 है जिसमें 516 सक्रिय मामले, 2,876 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 4 मौतें शामिल हैं।

  • भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,548 नए मामले और 435 नई मौतें रिपोर्ट की गईं हैं।

  • झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 129 नए मामले और 2 मौतें दर्ज की गई, जिसके बाद राज्य में कुल मामले 1,06,648 और मृतकों की संख्या बढ़कर 924 हो गई है।
  • तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,819 नए मामले और 12 मौतें दर्ज की गई, जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,58,191 और मृतकों की संख्या 11,478 हो गई है।

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 17.47 लाख पार
महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,47,242 है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 84,918 है। वहीं 16,15,379 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 45,974 लोग कोरोना की जद में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर खत्म, नहीं लगेगा लॉकडाउन: सत्येंद्र जैन

मुंबई में अब तक 10 हजार से ज्यादा की मौत
मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,710 हो गई है। यहां अब तक 10,573 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां पर 2,44,843 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 13,532 है।

कोरोना संकट में भी बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद की बल्ले-बल्ले 

दिल्ली में संक्रमित मामलों की संख्या 4.85 लाख के पार 
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुके हैं। यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,85,405 हो गई है। कोरोना के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 39,990 है। वहीं 4,37,801 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 7,614 लोगों की जान जा चुकी है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.