Sunday, Jun 04, 2023
-->
more than 100 police personnel donate plasma in delhi corona pandemic kmbsnt

दिल्ली: कोरोना को मात दे चुके 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने किया प्लाज्मा डोनेट

  • Updated on 8/18/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना को मात दे चुके दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के 100 से ज्यादा कर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट (Plasma Donate) कर कोरोना संक्रर्मितों के जीवन को बचाने में योगदान दिया है। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, सेंट्रल रेंज ने बताया कि हमारी योजना है कि दिल्ली पुलिस के जितने भी कर्मी प्लाज्मा दे सकते हैं वो दें। पुलिसकर्मियों में प्लाज्मा देने का उत्साह है। 

बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरना संक्रमितों की जान बचाने के लिए दिल्ली में प्लाज्मा बैंक स्थापित किए हैं। दिल्ली के आईएलबीएस, लोकनायक और जीटीबी अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनाया गया है। दिल्ली सरकार कोरोना को मात दे चुके लोगों से लगातार प्लाज्मा डोनेट करने की अपील कर रही है। 

दिल्ली में कोरोना के अलावा सक्रिय हैं ये 4 अन्य वायरस, पढ़े पूरी जानकारी

कौन दान कर सकता है प्लाज्मा
प्लाज्मा दान वही कर सकता है जो एक बार कोरोना संक्रमित हुआ हो और उससे ठीक हो चुका हो। ठीक होने के 14 दिन बाद ही प्लाज्मा दान किया जा सकता है। इसके अलावा 18-60 साल की बीचे के उम्र के लोग ही प्लाज्मा दान कर सकेंगे। प्लाज्मा दान करने के लिए 50 किलो भार होना जरूरी है। कोई भी महिला जो एक बार गर्भवती हो चुकी हो वो प्लाज्मा दान नहीं कर सकती। इसके अलावा शुगर के मरीज, हाइपर टेंशन के मरीज, किडनी या लिवर की बीमारी से ग्रसित लोग, कैंसर सर्वाइवर भी प्लाज्मा दान नहीं कर सकेंगे।

दिल्ली में खुलेंगे होटल, जिम, साप्ताहिक बाजार? DDMA की बैठक में फैसला आज

दिल्ली में 1.38 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब धीमी गति से इजाफा हो रहा है। यहां सोमवार को 24 घंटों में कोरोना के 787 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 18 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 53 हजार 367 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 10,852 है। वहीं 1,38,301 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 4,214 लोगों की जान जा चुकी है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.