नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना (Corona in delhi) के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। 1 दिन में कोरोना के 1500 से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 3 महीने की ये सबसे बड़ी संख्या है। गुरुवार को कोरोना के 1515 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर भी बढ़कर 1.69% हो गई है।
पिछले 3 महीने में यह अब तक की सबसे ज्यादा संक्रमण दर है। इससे पहले 16 दिसंबर को 1547 मामले सामने आए थे। बीमारी से 5 मरीजों की मौत हुई है। 1 दिन में 89 हजार 836 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर घटकर 97.47% हो गई है।
फिर से बाजारों में बनने लगे सोशल डिस्टेंस के लिए घेरे
सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार पार सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हजार 497 हो गई है। 31 दिसंबर के बाद ये सक्रिय मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। 31 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 511 थी। हालांकि एक महीना पहले यही संख्या 1000 पर आ गई थी। 1 दिन में 100 नए हॉटस्पॉट जोन बढ़ गए हैं।
एक दिन में इतने मरीज हुए ठीक वहीं मास्क नहीं पहनने और बाजारों में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को जारी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार 1 दिन में 903 और मरीज ठीक हुए हैं, लेकिन कई दिनों से नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
Corona से लडने वाला सैनिटाइजर लांच, 24 घंटे रहेगा कामयाब
हॉटस्पॉट जोन की संख्या एक हजार पार रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 6 लाख 52 हजार 742 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 6 लाख 36 हजार 267 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.4% है। दिल्ली के अस्पतालों के कुल 5740 में से 4646 खाली हैं। दिल्ली के अस्पतालों में 1094 और होम आइसोलेशन 2871 मरीज इलाज करवा रहे हैं। एक बार फिर अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वेंटिलेटर और आईसीयू में भी मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। हॉटस्पॉट जोन की संख्या भी बढ़कर 1076 हो गई है।
ये भी पढ़ें:
पुलिस हिरासत से रिहा हुए पहलवान जल्द करेंगे अपनी अगली रणनीति का ऐलान
दिल्ली में आदिवासियों के प्रदर्शन के बीच मणिपुर की यात्रा पर इंफाल...
बारिश ने रोका IPL फाइनल, सुपर किंग्स को 215 का लक्ष्य
हरियाणा के जींद मे AAP की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे केजरीवाल
हिमाचल के CM सुक्खू ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, केंद्रीय...
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर अनुराग ठाकुर ने रखा...
CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में रोल्स-रॉयस, अधिकारियों के खिलाफ दर्ज...
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का वीडियो देखकर...
शाहबाद डेरी हत्याकांड को लेकर उपराज्यपाल सक्सेना पर बरसे केजरीवाल
भाजपा सरकार बेटी नहीं, बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है:...