नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना (Corona in delhi) इस समय पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। पिछले 6 दिनों में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। शुक्रवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 19 हजार 486 नए मामले सामने आए और 141 मरीजों ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया। कोरोना से मरने वालों का भी यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
इससे पहले 18 नवंबर को एक दिन में सबसे अधिक 131 मौतें हुई थी। संक्रमण दर 19.69 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले वर्ष जून महीने के बाद की सर्वाधिक दर है। पिछले 6 दिनों में ही कोरोना से 89 हजार 200 लोग पीड़ित हो चुके हैं। इसके चलते पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या 61 हजार को पार कर गई है।
किसानों को दिल्ली की सीमाओं से हटाने के लिए गृह मंत्रालय की रणनीति तैयार
6 दिनों में ही 558 लोगों की मौत मरीजों के ठीक होने की दर घटी है, जबकि 6 दिनों में ही 558 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 98 हजार 957 टेस्ट किए गए और सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हजार 005 हो गई है। अब तक कोरोना के 11 हजार 793 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
एक दिन में इतने मरीज हुए ठीक एक दिन में 12 हजार 649 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 8 लाख 3 हजार 623 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 7 लाख 30 हजार 825 लोग कोरोनावायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली के अस्पतालों की स्थिति वहीं दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.47% है। दिल्ली के कोविड अस्पतालों के कुल 15 हजार 680 बेड में से 4 हजार 412 बेड खाली हैं। दिल्ली के अस्पतालों में 11 हजार 268, कोविड केयर सेंटर में 476, कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 70 और होम आइसोलेशन में 29 हजार 705 मरीज इलाज करवा रहे है।
हरियाणा ने यमुना में अमोनिया कम करने को नहीं उठाये कदम: दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया
हॉटस्पॉट जोन की संख्या 10 हजार के करीब दिल्ली के अस्पतालों में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। वेंटीलेटर और आईसीयू अब खत्म होने लगे हैं। हॉटस्पॉट जोन की संख्या बढ़कर 9 हजार 929 हो गई है जबकि 1 दिन पहले यह संख्या 8 हजार 661 थी। एक दिन में ही 1268 हॉटस्पॉट जोन बढ़ गए हैं।
ये भी पढ़ें:
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...
राम जन्मभूमि पर भगवान राम की मूर्ति के अभिषेक के लिए PM मोदी को...
शिवाजी महाराज की नीतियां आज भी प्रासंगिक: PM मोदी
भारी डिमांड पर OTT के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई Manoj Bajpayee की...
OMG! ये है रोजगार वाला कुत्ता, काम करने के 35 हजार रुपये दे रही कंपनी
अपनी 75वीं वर्षगाठ पर Porsche ने रिडिजाइन किया अपना लोगो, दिखने में...
हाई कोर्ट ने सिसोदिया से पूछा- शराब नीति इतनी अच्छी थी तो वापस क्यों...