Wednesday, Oct 04, 2023
-->
more than 37 lakh students came out up pet exam priyanka taunt with varun gandhi

37 लाख से ज्यादा छात्र PET की परीक्षा देने निकले, वरुण गांधी के साथ प्रियंका का तंज

  • Updated on 10/15/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 37 लाख से ज्यादा छात्र उत्तर प्रदेश की PET की परीक्षा देने निकल पड़े हैं। इस बीच रेलवे स्टेशनों पर बदइंतजामी साफ तौर पर देखी जा सकती है। इसको लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है। इसके साथ ही भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी अपने ट्वीट में तंज कसा है। 

जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने रोजगार को लेकर पीएम मोदी को घेरा 

  •  

वरुण गांधी लिखते हैं, 'यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं। प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुँचना है। छात्रों की निरंतर माँग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए। शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते।'

महंगाई की मार : अमूल के बाद मदर डेयरी ने फुल क्रीम, गाय के दूध के दाम बढ़ाए

इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी निशाना साधा है। वह अपने ट्वीट में लिखती हैं, 'UP-PET परीक्षा में भारी अव्यवस्था के चलते छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा। युवा विरोधी सरकार युवाओं से Exam के लिए मोटी फीस तो वसूलती है, लेकिन न नौकरी दे पाती है, न अव्यवस्था से मुक्ति।'

वैश्विक भुखमरी सूचकांक में नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान से भी पिछड़ा भारत

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.