Tuesday, Jun 06, 2023
-->
morning bulletin 19th august 2019

Morning Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें

  • Updated on 8/19/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज सुबह से अब तक देश प्रदेश में कई बड़ी घटनाएं घटी हैं। अगर आप से भी मिस हो गई हैं अभी तक की ये Top खबरें तो पढ़ें हमारा क्विक न्यूज सेग्मेंट।

यूएई और बहरीन की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

pm-modi-visit-to-uae-and-bahrain-will-discuss-international-issues

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बहरीन (Bahrain) की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जिसकी शुरूआत 23 अगस्त से होगी। मोदी इस दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे।

हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण खतरे के निशान के करीब पहुंची यमुना

flood alert in delhi as yamuna level is expected to rise further on monday

रविवार को भी करीब 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंच जाएगा और इसके चलते यमूना का अधिकांश खादर इलाका पानी में डूब जाएगा। बता दें कि  मौजूदा समय में भी यमुना (Yamuna) खतरे के निशान 204.83 के आसपास बह रही है।  इस संबंध में ईस्ट दिल्ली डीएम ने बताया कि प्रशासन ने एतियातन लगभग 12 हजार से अधिक लोगों को खादर इलाके को छोडऩे के आदेश जारी कर दिए।

जम्मू-कश्मीर: आज से खुले 190 से ज्यादा प्राइमरी स्कूल, लैंडलाइन की सुविधा भी शुरू

jammu and kashmir 190 reopen school in srinagar landline service start

 जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से कई जिलों में 144 लागू और मोबाइल- इंटरनेट जैसी कई सेवाओं पर पाबंदियां लगी हुई हैं, लेकिन 14 दिनों बाद सोमवार से राज्य में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने जा रहे हैं। 

फरार MLA अनंत सिंह ने कहा कि- गिरफ्तारी से डर नहीं, सरेंडर करने से अपने घर जाऊंगा

MLA Anant Singh said that he will go to his house before surrender 
घर से AK47 बरामद होने के बाद फरार चल रहे मोकामा विधायक अनंत सिंह ने कहा है कि वे पुलिस से भाग नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सरेंडर करेंगे लेकिन इससे पहले वे अपने घर जाएंगे। अनंत सिंह ने अपना यह बयान एक वीडियो जारी कर दिया। अनंत सिंह ने यह भी कहा वह गिरफ्तारी से डरते नहीं हैं।

कर्नाटक में फोन टैपिंग के आरोपों की जांच करेगी सीबीआई

cbi will investigate allegations of phone tapping in karnataka

जद(एस) के नेतृत्व वाली पूर्व गठबंधन सरकार के दौरान फोन टैपिंग के आरोप सामने के कुछ दिनों बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस के कई नेताओं की मांग पर इन आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश देंगे।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.