Thursday, Jun 01, 2023
-->
morning bulletin 21th august 2019

Morning Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें

  • Updated on 8/21/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज सुबह से अब तक देश प्रदेश में कई बड़ी घटनाएं घटी हैं। अगर आप से भी मिस हो गई हैं अभी तक की ये Top खबरें तो पढ़ें हमारा क्विक न्यूज सेग्मेंट।

मध्य प्रदेश के पूर्व CM बाबूलाल गौर की लंबी बीमारी के बाद हार्ट अटैक से हुई मौत

former chief minister babulal gaur died due to heart attack

लंबी बिमारी के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर निधन हो गया है। वे लंबे समय बीमार चल रहे थे। जानकारी के अनुसार बाबूलाल गौर की हार्ट अटैक से मौत हुई है। वह 89 साल के थे। बीमार चल रहे बाबूलाल गौर ने भोपाल के नर्मदा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।

CBI के नोटिस पर चिदंबरम के वकील ने उठाए सवाल, कही ये बात...

p chindabaram inx media case cbi ed chidambarammissing

पी चिदंबरम के वकील अर्शदीप सिंह खुराना ने CBI के नोटिस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि चिदंबरम को 2 घंटे के भीतर पेश होने का नोटिस कानून के किस प्रवाधान के तहत दिया गया है? इस नोटिस में कानून के उस प्रावधान का उल्लेख नहीं किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की इंग्लैंड के PM से बात, उठाया भारतीयोंं के साथ हुई हिंसा का मुद्दा

narendra-modi-borris-johnson-talk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने मंगलवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने लदंन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने स्वतंत्रता दिवस मना रहे भारतीय समुदाय के लोगों के खिलाफ हुई हिंसा का मुद्दा उठाया।

दिल्ली: मंडरा रहा बाढ़ का खतरा! 207.08 मीटर पर आज पहुंच जाएगी यमुना

delhi on high flood alert river yamuna crosses the warning mark

दिल्ली (Delhi) में यमुना (Yamuna) खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और मंगलवार शाम तक जलस्तर (Water level) 206.36 मीटर पर पहुंच गया। उम्मीद की जा रही है कि बुधवार दोपहर तक जलस्तर 207.08 मीटर तक पहुंच सकता है। उत्तर रेलवे (Railway) ने लोहे के पुल से रेल यातायात बंद कर दिया गया है और अब रेलगाडिय़ों को दिल्ली जंक्शन से शाहदरा के बीच वैकल्पिक रास्ते से चलाया जाएगा।

पाकिस्तान को अमेरिका से लगा झटका, रक्षा सचिव ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता से किया इनकार

US Secretary of Defense denied mediation on Kashmir

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। वह पूरी कोशिश में लगा हुया है कि कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाए लेकिन उसकी सारी कोशिशें नाकाम रहीं। एक बार फिर से पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। अमेरिका ने  कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता से इनकार किया है। अमेरिका ने कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है।

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.