Tuesday, Jun 06, 2023
-->
morning bulletin 23th august 2019

Morning Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें

  • Updated on 8/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज सुबह से अब तक देश प्रदेश में कई बड़ी घटनाएं घटी हैं। अगर आप से भी मिस हो गई हैं अभी तक की ये Top खबरें तो पढ़ें हमारा क्विक न्यूज सेग्मेंट।

भारत के साथ आया फ्रांस, कहा- कश्मीर में किसी तीसरे देश के दखल की जरूरत नहीं

french president emmanuel macron said that third country should not interfere in kashmir

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय ढंग से कश्मीर मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए और इस मामले में  किसी तीसरे देश  को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और न ही इसे और जटिल बनाने की कोशिश करना चाहिए।

चंद्रयान-2 ने पहली बार कराया चांद का दीदार, लैंडर विक्रम ने भेजी पहली तस्वीर

Chandrayaan 2 sends the moons first look first pictures sent by lander Vikram

स्वदेश (Made In India) में निर्मित भारत (India) के महत्वकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम (Space Program) चंद्रयान-2 (Chandrayan-2) ने अपने सफर के दौरान चांद की पहली तस्वीर (First Photo of Moon) भेजी है। चन्द्रमा (Moon) की यात्रा पर गए चन्द्रयान-2 के विक्रम लैंडर (Vikram Lander) ने चांद की सतह से 2,650 किलोमीटर की दूरी से ये तस्वीर भेजी है।

फरार MLA अनंत सिंह ने वीडियो जारी कर कहा- पुलिस के सामने नहीं कोर्ट में करुंगा सरेंडर

mokama mla anant singh released the video, said- i will surrender in court

बिहार के मोकामा से विधायक अनंत सिंह( Anant Singh) घर से AK-47 और बम मिलने के बाद से फरार चल रहे हैं। इसी बीच अनंत सिंह ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है कि वे किसी भी हालत में पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करेंगे।

अपने ही देश के नागरिकों से पिटे पाकिस्तान के रेल मंंत्री, हुई अंडे और मुक्कों की बरसात

pakistan railway minister was beaten up by citizens of his own country

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद पर मंगलवार को लंदन में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के दो अधिकारियों द्वारा हमला किया गया। लोगों ने उन पर अंडे फेके और इसके बाद उन्हें मुक्के भी मारे। आपको बता दें कि शेख राशिद पर हमला उस वक्त हुआ जब वे लंदन के एक होटल से पुरस्कार समारोह से वापस लौट रहे थे।

इमरान ने दी परमाणु युद्ध की गीदड़ भभकी, कहा- भारत से बात करने का कोई मतलब नहीं

imran khan threatened india for nuclear war said there is no point in talking to india

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने कहा है कि वह भारत के साथ बातचीत जारी नहीं रखना चाहते हैं। अमरीकी अखबार द न्यूयार्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने परमाणु हमले (Nuclear War) की गीदड़ भभकी भी दी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.