Sunday, Jun 04, 2023
-->
morning bulletin 24th august 2019

Morning Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें

  • Updated on 8/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज सुबह से अब तक देश प्रदेश में कई बड़ी घटनाएं घटी हैं। अगर आप से भी मिस हो गई हैं अभी तक की ये Top खबरें तो पढ़ें हमारा क्विक न्यूज सेग्मेंट।

आज UAE में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होंगे प्रधानमंत्री मोदी

today-prime-minister-modi-will-be-honored-with-the-highest-civilian-honor-in-the-uaeयूएई में क्राउन प्रिंस से मुलाकात के बाद शनिवार को उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया जाएगा। खुद पीएम मोदी ने कहा कि इस पुरस्कार को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान इस बात को दिखाता है कि भारत और यूएई के संबंध कितने मजबूत हैं।

मंदी पर मरहम: सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए वित्त मंत्री ने सुझाए ये उपाए

recession in indiafinance minister suggested these steps to strengthen the sluggish economy in indiaसरकार ने सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए शुक्रवार को कई उपायों की घोषणा की। सरकार ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू निवेशकों की शेयरों की खरीद-फरोख्त से होने वाली आय पर ऊंचे कर-अधिभार को वापस ले लिया और इस मामले में पुरानी स्थिति बहाल कर दी। 

महाराष्ट्र में गिरी चार मंजिला इमारत, एक व्यक्ति की हुई मौत, 5 लोग अभी भी फंसे 

four-storey-building-collapsed-in-maharashtra-one-person-killed-5-people-still-stuckमहाराष्ट्र (Maharashtra) के भिवंडी (Bhivandi) में एक दर्दनाक घटना घटी है। दरअसल भिवंडी के शांति नगर (Shanti Nagar) इलाके में एक चार मंजिला इमारत (4 Floor Building) गिर गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।

#krishnajanmashtami2019: हेमा मालिनी इस्कॉन में गाया ''हरे राम हरे कृष्णा'', वीडियो हुआ वायरल

hema-malini-sings-hare-ram-hare-krishna-in-iskcon-video-goes-viralपूरा देश (India) आज कृष्णमय हो गया है देशभर में आज जन्माष्टमी (Janmashtami) मनाया जा रहा है। चारो ओर बस नंद के लाल (Lord Krishna) के आने की खुशी है। जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म (Birthday) की खुशियां में मनाई जाती है।

IND vs WI: ईशांत शर्मा के परफेक्ट पांच के दम पर लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की पारी

IND vs WI Ishant Sharmas perfect five sum sup the West Indies inningsवेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) के पहले मैच में भारत (India) अपनी पहली पारी में 2 सौ 97 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कैरेबियाई टीम ने दूसरे दिन 8 विकेट गंवाकर 189 रन बना लिए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.