Thursday, Mar 30, 2023
-->
Moscow Jaishankar and Wang Yi to have lunch meeting today issues on LAC prshnt

At Ric meet in Moscow: जयशंकर और वांग यी आज करेंगे लंच बैठक, LAC से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

  • Updated on 9/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मॉस्को (Moscow) में आज विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और चीनी समकक्ष वांग यी (Chinese counterpart Wang Yi) की बैठक होने जा रहा है। दोनों दोपहर का भोजन मॉस्को में साथ करेंगे। बताया जा रहा है कि मॉस्को में इस दौरान दोनों नेताओं के बीच वास्तविक लाइन पर तनाव दूर करने की कोशिश की जाएगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी समकक्ष वांग यी के मुलाकात की बात चीनी विदेश मंत्रालय ने भी बुधवार को दी है और कहा कि एस जयशंकरऔर वांग यी की आज लंच बैठक होगी। जिसकी मेजबानी रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे।

बुधवार को लावरोव ने कहा, हम सभी क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी के विकास पर चर्चा करने के अवसर की सराहना करते हैं। द्विपक्षीय संबंध, एससीओ, ब्रिक्स और संयुक्त राष्ट्र के ढांचे के भीतर सहयोग।

भारतीय वायुसेना में आज विधिवत रूप से शामिल होंगे पांच राफेल जेट, राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद

लद्दाख में लगातार बढ़ता तनाव
दरअसल लद्दाख में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है, यहां टैंक और अन्य हथियारों के साथ करीब 5000 से 7000 चीनी सैनिक तैनात किए गए हैं। बीते 29-30 अगस्त को पैंगोंग त्सो दक्षिण बैंक में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी। जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने उन्हें खदेड़ दिया और वहां की प्रमुख ऊंचाइयों पर अपना कब्जा कर लिया। पैंगोंग त्सो के उत्तर बैंक और गोगरा पोस्ट पर सेनेटरी को तैनात कर दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के किंग सलमान से की बात, वैश्विक चुनौतियों हुई चर्चा

आरआईसी समूह के विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक
वहीं जानकारी है कि कि मुक्कड़ पी में सोमवार को भी गोलीबारी रही। बताया जा रहा है कि तनाव इतना बढ़ गया है कि पैंगोंग त्सो के उत्तरी तट पर सिंगर 3 और सिंगल 4 के बीच की रिंगलाइन पर दोनों पक्षों की सेनाए 500 मीटर की दूरी पर तैनात हैं।

भारत चीन सीमा लद्दाख में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सभी की निगाहें मॉस्को में जयशंकर और वांग यी के बीच होने वाली इस बैठक पर टिकी हुई है। बता दें कि एनएससी गतिरोध मई के शुरू होने के बाद से रूस-भारत-चीन आरआईसी समूह के विदेश मंत्रियों की यह दूसरी बैठक होगी।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें

comments

.
.
.
.
.