Wednesday, Mar 29, 2023
-->
mous-worth-58-thousand-crores-were-signed-for-the-global-investors-summit

ग्लोबल इंवेस्र्टस समिट के लिए 58 हजार करोड़ के एमओयू हुए साइन

  • Updated on 1/6/2023

नई दिल्ली, (जुनेद अख्तर):उप्र ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में निवेश को लेकर अब तक नोएडा प्राधिकरण की ओर से 58,250 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए जा चुके है। इसमें औद्योगिक , संस्थगत , वाणिज्यिक और ग्रुप हाउसिंग से जुड़ी इकाईयां है। समिट का आयोजन फरवरी में लखनऊ में होगा। इससे पहले नोएडा को 90 हजार करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू साइन करने का टारगेट है।  
प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि इसमें 1000 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करने वाले वाली 18 इकाईयां है। इसमें एम3एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 7500 करोड़ रुपए, इंजिका ने 4300 करोड़, क्लियर लेक प्राइवेट लिमिटेड ने 4000 करोड़, थीम कांउटी प्राइवेट लिमिटेड ने 3200 करोड़, गोदरेज प्रॉपर्टी लिमिटेड 2400 करोड़, फेयरफोक्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड 2000 करोड़, रोज बेरी स्टेट एलएलपी ने 2000 करोड, थीम काउंटी, प्राइवेट लिमिटेड ने 2000 करोड़, महागुन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड 1800 करोड़, कैंनसिलर कंस्लटेंसी ने 1200 करोड़ के निवेश के एमओयू साइन किए है।  

500 करोड़ से अधिक निवेश करने वाली कंपनियां
वहीं 13 कंपनियों ने 500 करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू साइन किए है। ऐसे में कुल 168 इकाईयों ने 58,250 करोड़ के एमओयू साइन किए है। प्राधिकरण ने बताया कि सिंगापुर और आस्ट्रेलिया से आए निवेश को भी इसमें शामिल किया गया है। नोएडा प्राधिकरण देश के अन्य प्रदेशों में निवेश के लिए रोड शो करेगा। इसके लिए नोएडा-ग्रेटरनोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी व उनकी टीम आर्थिक शहरों में जाकर नोएडा मॉडल प्रस्तुत करेंगी। ताकि निवेश के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.