नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों के ‘‘यथोचित बकाए'' की मांग को लेकर आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केन्द्र सरकार राशि जारी नहीं कर देती। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 100-दिवसीय रोजगार कार्ड धारक अपने बकाए के भुगतान की मांग कर रहे हैं। रोजगार कार्ड धारकों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए नयी दिल्ली रवाना होने से पहले यहां एनएससीबीआई हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में बनर्जी ने दावा किया कि केन्द्र सरकार राज्य के लोगों को वंचित कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के लोगों के ‘‘यथोचित बकाए'' की मांग को लेकर आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केन्द्र सरकार राशि जारी नहीं कर देती।'' तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने कहा कि हालांकि राज्य सरकार ने दिसंबर 2022 में लाभार्थियों की सत्यापित सूचियां भेज दी थीं, लेकिन केन्द्र ने अभी भुगतान नहीं किया है। बनर्जी ने कहा,‘‘ अगर कोई सौ दिन रोजगार अथवा आवास योजना में भ्रष्टाचार का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन लाभार्थियों के लिए धन क्यों रोक दिया गया?'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि ‘‘अनियमितताओं'' के कारण भुगतान रोका गया है।
बनर्जी ने हाल में बांकुरा जिले में तीन बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग की। उन्होंने दावा किया कि बच्चों के परिवार को सरकारी आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता नहीं मिली थी। बनर्जी ने दावा किया कि गिरिराज सिंह ने तृणमूल के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने में असमर्थता जताई है क्योंकि वह दिल्ली में नहीं रहेंगे। उनका बंगाल से भाजपा के सांसदों से मुलाकात का कार्यक्रम है।
तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘ यह बंगाल के प्रति भाजपा के सौतेले बर्ताव को दिखाता है।'' बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने पहले तृणमूल सांसदों की एक टीम से मुलाकात नहीं की थी। डायमंड हार्बर के सांसद ने कहा, ‘‘यह साबित हो गया है कि भाजपा बंगाल के लोगों के बकाये का भुगतान जबरन रोक रही है।''
उन्होंने कहा, ‘‘विशेष ट्रेन आवंटन से इनकार, उड़ान रद्द करना, दिल्ली में प्रदर्शन की अनुमति नहीं देना- ये सभी राज्य के लोगों की आवाज को रोकने के उनके प्रयास का संकेत देते हैं।'' तृणमूल के सांसद और मंत्री दो अक्टूबर को राजघाट पर धरना देंगे वहीं पार्टी अगले दिन मनरेगा रोजगार कार्ड धारकों की एक रैली आयोजित करेगी।
मप्र चुनाव रिजल्ट : नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज मंत्रिमंडल के 12...
‘भारत जोड़ो यात्रा' से कांग्रेस को लाभ नहीं, BJP ने यात्रा मार्ग की...
छत्तीसगढ़ विस चुनाव : सबसे अधिक अंतर से जीते बृजमोहन अग्रवाल
माकपा ने सिलक्यारा सुरंग हादसे का मुद्दा संसद में उठाया, कंपनी पर...
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के नायक बनकर उभरे शिवराज...
मायावती बोलीं- चार राज्यों के चुनाव नतीजे लोगों के गले उतर पाना...
Mizoram Election Result: ZPM रुझान में MNF से आगे, उपमुख्यमंत्री की...
PM की अपील- संसद को हार का गुस्सा निकालने का मंच न बनाएं
IND vs AUS T20: भारत की ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत, सीरीज 4- 1 से...
विदेशी कोषों की आवक से घरेलू बाजारों में सोमवार को लगातार पांचवें दिन...