नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे शुरु होगी। उपचुनाव के परिणाम प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के भविष्य का फैसला करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि मतों की गणना 19 जिलों में सुबह आठ बजे से शुरु होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 महामारी के तहत जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मतगणना की जायेगी।
बिहार चुनाव परिणाम से पहले महागठबंधन में हलचल तेज, सुरजेवाला रणनीति बनाने में जुटे
बड़ी तादाद में मतगणना एजेंट एक साथ मतगणना केन्द्रों पर जमा नहीं होगें। अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के निर्देश अनुसार उम्मीदवार, उनके मतणना एजेंट मतगणना केन्द्र के एक हॉल में उपस्थित रह सकते हैं। मतगणना के ताजा परिणामों को केन्द्र में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा।
अडाणी गैस को सिटी गैस परियोजना पूरी करने के लिए मिला अतिरिक्त वक्त
तीन नवंबर को हुए मतदान में महामारी के बावजूद 70.27 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया था। जबकि वर्ष 2018 के चुनाव में इन 28 सीटों पर औसतन 72.93 प्रतिशत मतदान हुआ था। उपचुनाव की अधिकांश सीटें ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में प्रदेश के 12 मंत्रियों सहित 355 उम्मीदवार मैदान में थे। मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली दफा इतनी सीटों पर उपचुनाव हुए हैं।
बॉलीवुड निर्माताओं की याचिका पर अदालत ने ‘रिपब्लिक टीवी’, ‘टाइम्स नाउ’ से मांगा जवाब
गौरतलब है कि इस वर्ष मार्च माह में कांग्रेस के 22 विधायकों के त्यागपत्र देने के बाद भाजपा में शामिल होने से कमलनाथ सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी। इनमें अधिकांश विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक थे। सिंधिया स्वयं भी मार्च माह में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे। मध्यप्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 107, कांग्रेस के 87, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं।
उपचुनाव की घोषणा होने के बाद दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी भी त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हो गये। सदन की प्रभावी संख्या 229 के आधार पर बहुमत का जादुई आंकड़ा 115 का होता है। भाजपा को इस आंकड़े को पाने के लिये आठ सीट की जरूरत है जबकि कांग्रेस को सभी 28 सीटें जीतना जरूरी है।
छत्तीसगढ़: मरवाही सीट मतगणना, सुरक्षा कड़ी छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को वोटों की गिनती की जाएगी। गौरेला -पेंड्रा-मरवाही जिले के निर्वाचन अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मंगलवार को गौरेला के शासकीय गुरुकुल स्कूल में सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती की जाएगी। राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मृत्यु से रिक्त हुए मरवाही विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था। उपचुनाव में 77.89 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
सूचना से इंकार को लेकर CIC ने CBI से मांगा जवाब
इस सीट के लिए सत्ताधारी दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी समेत आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिले के निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इसके बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के वोटों की गिनती होगी। वोटों की गिनती 17 टेबल पर 21 चक्रों में होगी।
अनुष्का की खातिर छुट्टी लेंगे कोहली, आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में रोहित शर्मा
अधिकारियों ने बताया कि मतगणना पूरी होने के बाद किसी भी पांच मतदान केंद्रों के वोटों के साथ वीवीपीएटी की र्पिचयों का मिलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं तथा सुरक्षा जांच के बाद ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। मरवाही विधानसभा सीट के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के केके ध्रुव और भाजपा के डॉक्टर गंभीर सिंह के मध्य होने की संभावना है।
तनख्वाह भुगतान नहीं देने के मामले में हाई कोर्ट का रोक हटाने से इंकार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के अंतर्गत आने वाली मरवाही विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। वर्ष 2000 में नए राज्य के गठन के बाद से यह सीट जोगी परिवार के पास ही था। बीते 29 मई को अजीत जोगी की मृत्यु के बाद से यह सीट रिक्त है। इस उप चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी का नामांकन जाति प्रमाण पत्र मामले के कारण रद्द हो चुका है। राज्य बनने के बाद यह पहली बार है कि इस सीट से जोगी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ सका। जोगी ने इस चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी का समर्थन करने का फैसला किया।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...
किसान यूनियन नेता बोले- पुलिस प्रशासन को ट्रैक्टर रैली पर रोक नहीं,...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
मोदी सरकार की किसानों से 10वें दौर की वार्ता के अगले दिन होगी SC...
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड को मजबूती देने के लिए गांव के स्तर पर...
मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध में भाग लेंगे शरद पवार,...
त्रिवेन्द्रम एयरपोर्ट का अदानी द्वारा अधिग्रहण किए जाने पर...
भाजपा अध्यक्ष पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- कौन हैं नड्डा
आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक 26 जनवरी को किसान ‘ट्रैक्टर परेड’ में...
अनिल घनवट बोले- कानूनों को रद्द करना लंबे समय में जरूरी कृषि सुधार के...
दिल्ली में थमा Corona का कहर! राजधानी में 231 नए मामले सामने तो 10...