नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। अभी तक की मतगणना के अनुसार, 28 में से 19 सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) 21 सीटों पर, कांग्रेस छह सीटों पर और बसपा एक सीट पर आगे है। उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। इसके साथ ही कांग्रेस ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया।
नोटबंदी पर जश्न मनाती BJP पर भड़की शिवसेना, कहा- मरने वालों का मजाक बना रही पार्टी
दिग्विजय का भाजपा पर हमला उप चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं होती है, और ईवीएम से चयनात्मक छेड़छाड़ की जाती है। ऐसी सीटें हैं जिन्हें हम किसी भी परिस्थिति में नहीं हारे होंगे लेकिन हमने हजारों वोटों से हारे हैं। हम कल एक बैठक करेंगे और परिणामों का विश्लेषण करेंगे। पूर्व सीएम ने कहा, 'मैंने आपसे सुबह कहा था कि चुनाव लोकतंत्र और नोटतंत्र के बीच है. जनता और प्रशासन के बीच है. नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया है।'
EVMs are not tamper-proof, and selective tampering is done. There are seats that we would have not lost in any circumstance but we did by thousands of votes. We'll hold a meeting tomorrow & analyse the results: Congress leader Digvijaya Singh #MadhyaPradeshbyelection pic.twitter.com/m0xvCcHdzG — ANI (@ANI) November 10, 2020
EVMs are not tamper-proof, and selective tampering is done. There are seats that we would have not lost in any circumstance but we did by thousands of votes. We'll hold a meeting tomorrow & analyse the results: Congress leader Digvijaya Singh #MadhyaPradeshbyelection pic.twitter.com/m0xvCcHdzG
बिहार में तेजस्वी समर्थक उनके घर के बाहर लेकर पहुंचे मछली, टोटके का है शक
EVM पर उठाए सवाल इससे पहले रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, 'अभी तक के परिणाम पोस्टल बैलट वाले हैं। सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और जो पोस्टल बैलट में 80 साल के उम्र के ज्यादा, दिव्यांग और कोरोना संक्रमित मरीज, इसमें तो कांग्रेस के लोगों को वोटर लिस्ट ही नहीं मिल पाई थी कि कौन-कौन वोट डालने जा रहा है... तो ये तो होना ही था। मैंने कहा हुआ है जनता वर्सेज प्रशासन चुनाव हो रहा है। ईवीएम खुलने के बाद असली हकीकत सबके सामने आएगी।'
MP By- Election: रुझानों को लेकर BJP का कमलनाथ- दिग्गी पर तंज, कही ये बात
जनता की जीत- सीएम शिवराज प्रदेश के मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता का और मेरा आत्मीयता का, प्रेम का और स्नेह का रिश्ता है। मुझे पूरा विश्वास था कि भाजपा को भारी विजय मिलने वाली है। जहां हम जीत रहे हैं वहां अधिकांश सीटों पर 40-50 हज़ार वोटों से जीत रहे हैं। सीएम ने कहा कि जनमत का ये आदेश है कि जो 3 साल बचे हैं उनमें मैं ढंग से सरकार चलाऊं। मैं जनता को प्रणाम करता हूं और वचन देता हूं कि जनता की बेहतरी के लिए, मध्य प्रदेश के विकास के लिए, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए कोई कमी नहीं छोडूंगा।
रुझानों में बाजी पलटने से भड़की कांग्रेस, EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप
भाजपा 21, कांग्रेस छह और बसपा एक सीट पर आगे राज्य के दो मंत्री एदल सिंह कंषाना (सुमावली) और गिर्राज दंडोतिया (दिमनी) अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं। मुरैना से बसपा के उम्मीदवार राम प्रकाश राजौरिया 3,029 मतों से आगे हैं। अब तक प्राप्त रुझानों में भाजपा के उम्मीदवार 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार छह सीटों सुमावली, दिमनी, गोहद, करैरा, ब्यावरा और आगर विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं। इस उपचुनाव में प्रदेश सरकार के 12 मंत्री सहित कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं। कोरोना वायरस महामारी के भय के बावजूद तीन नंवबर को हुए मतदान में कुल 70.27 फीसदी मतदान हुआ था।
बंगाल में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में ममता राजग से मिला सकती...
बुजुर्गों को कोरोना टीका लगने की शुरुआत, आरोग्य सेतु ऐप से बुक कराएं...
आत्मनिर्भरता की आड़ में किसानों को कंपनी-निर्भर बनाना चाहती है मोदी...
मुजफ्फरनगर के गांवों में कृषि कानूनों के मुकाबले गन्ने का मुद्दा हुआ...
मेरा सपना भारत और पाकिस्तान को ‘अच्छे दोस्त’ बनते देखना है: मलाला...
नीता अंबानी, प्रियंका गांधी सहित 200 महिलाएं ‘टाइटैनिक इंडियन ब्यूटीज...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
शिवसेना ने लोकसभा सांसद मोहन डेलकर की मौत पर चुप्पी को लेकर उठाए सवाल
रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के कहानी संग्रह ‘भीड़ साक्षी है’ पर हुई परिचर्चा
तमिलनाडु में गरजे शाह, कहा- स्टालिन और सोनिया को अपने लाड़ले की...