Wednesday, Jun 07, 2023
-->
mp nusrat where hospitalized due to respiratory disease

TMC सांसद नुसरत जहां सांस की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती

  • Updated on 11/18/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) सांस की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं। रविवार को सांसद के सांस से जुड़ी बीमारी की शिकायत के बाद उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नुसरत इसी कारण शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहले दिन संसद में अपनी उपस्थिति भी दर्ज नहीं करवा पायीं।

दिल्ली पुलिस ने JNU छात्रों की HRD मंत्रालय से बात कराने का प्रस्ताव रखा

सांस लेने में हो रही दिक्कत
नुसरत जहां के एक करीबी के अनुसार जहां को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसी वजह से उन्हें रविवार को सुबह कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। करीबी के मुताबिक पहले भी नुसरत अस्थमा की बीमारी के कारण कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए जहां के करीबी ने मीडिया से भी गलत खबरों से सावधानी बरतने की अपील की है। हालांकि अस्पताल की तरफ से जहां के सेहत से जुड़ी अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy bday hubbilicious.. @nikhiljain09 My world 🌍 starts and ends with u...

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on Nov 17, 2019 at 3:18am PST

नुसरत और विवाद एक दूसरे का पर्याय
बता दें, शनिवार को पति निखिल के जन्मदिन पर दोनों को एक साथ देखा गया था। उस दिन नुसरत ने पति के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम (Instagram) पर डालते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी थीं। इसी वर्ष लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) परिणाम के बाद 19  जून को नुसरत जहां की शादी निखिल जैन से हुई थी। शादी के बाद से नुसरत और विवाद एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं।

बिल गेट्स ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

सांसद बनने के बाद से ही नुसरत को कभी उनके कपड़ों के लिए तो कभी गैर धर्म के लड़के से शादी करने के लिए लगातार ट्रोल किया जाता रहा है। अपनी शादी के बाद 25 जून को नुसरत पहली बार संसद पहुंचीं थीं। इस दौरान उनके गले का मंगलसूत्र और मांग का सिंदूर चर्चा का विषय बना। इसी के चलते नुसरत जहां के खिलाफ देवबंद के धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया। मांग में सिंदूर देख नुसरत से ये सवाल किया जा रहा था कि क्या उन्होंने अपना धर्म बदल दिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.