Friday, Sep 22, 2023
-->
mukesh-ambani-s-son-anant-ambani-to-tie-the-knot-with-radhika-merchant

राधिका मर्चेंट से विवाह के बंधन में बंधेंगे मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 

  • Updated on 12/29/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कारोबारी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे। परिवार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। शैला और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका और अनंत का ‘रोका' (सगाई) समारोह बृहस्पतिवार को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में किया गया। परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सगाई के बाद युवा जोड़े ने अपने आगामी जीवन के लिए भगवान श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में ही दिन व्यतीत किया।

कोयला, अन्य प्रतिबंधित ईंधन का इस्तेमाल करने वाले उद्योग न्यू ईयर 2023 से होंगे बंद 

इसमें हालांकि यह नहीं बताया गया कि शादी कब होगी। अनंत और राधिका में कुछ समय से मित्रता है। मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने इस साल जून में मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में राधिका के लिए एक भव्य 'अरंगेत्रम' समारोह आयोजित किया था। यह प्रशिक्षित भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाकार राधिका की पहली मंचीय नृत्य प्रस्तुति या 'अरंगेत्रम' थी। वह एनकोर हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं।

भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी बोले- ऐसी जीवनसाथी चाहूंगा जिसमें...

बयान में कहा गया, “अनंत और राधिका कुछ सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और आज के समारोह से आने वाले महीनों में उनकी शादी की औपचारिक यात्रा शुरू हो रही है। दोनों परिवार राधिका और अनंत के लिए सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं क्योंकि वे एक साथ रहने की अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं।” अनंत ने जहां अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, वहीं राधिका न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं। बयान में कहा गया है कि अनंत रिलायंस के ऊर्जा कारोबार का नेतृत्व करते हैं और राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में काम करती हैं।

OBC आरक्षण के बगैर नगर निकाय चुनाव के अदालती फैसले पर कानूनी राय ले रहा है निर्वाचन आयोग

अंबानी के तीन बच्चे हैं - जुड़वां आकाश और ईशा और सबसे छोटा बेटा अनंत। उनकी बेटी ईशा ने दिसंबर 2018 में पीरामल समूह के वारिस आनंद पीरामल से शादी की। वे पिछले महीने जुड़वां बच्चों, आदिया और कृष्णा के माता-पिता बने। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश ने मार्च 2019 में हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से शादी की थी। उनका दो साल का बेटा पृथ्वी है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.