नई दिल्ली/आकर्ष शुक्ला। वेलेंटाइन-डे (Valentine Day) का मौका है और हवा में प्यार की खुशबू चारों तरफ फैली हुई है, लेकिन इस मौके पर भी राजनीति के गलियारों में वाद-विवाद का दौर जारी है। हालांकि यह विवाद भी वेलेंटाइन-डे की आड़ में ही हो रहा है।
दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर हमेशा की तरह एक बार फिर अपने ट्वीट के चलते भाजपा के निशाने पर आ गये हैं। वेलेंटाइन-डे के मौके पर थरुर ने ट्वीट करते हुए आरएसएस पर निशाना साधा। सबसे पहले आपको बताते हैं कि शशि थरूर ने अपने ट्वीट में ऐसा क्या कह दिया जिसकी वजह से इतना बवाल मचा हुआ है।
J&K: पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला, 18 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी
शशि ने ट्वीट में लिखा कि, हैप्पी वेलेंटाइन-डे, अगर आप संघ परिवार का कोई ट्रोल आपको अपनी दोस्त के साथ बाहर होने पर धमकी देता है तो आप उन्हें बताएं कि आप कामदेव की प्रचीन भारतीय परंपरा को सेलिब्रेट कर रहे हैं। अब शशि के इस ट्वीट से न जाने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को कौन सी मिर्ची लग गई जो उन्होंने शशि थरुर पर पलटवार करते हुए उन्हें लवगुरु तक कह दिया।
इससे पहले की हम आपको मुख्तार अब्बास नकवी के ट्वीट के बारे में बताएं उससे पहले आपको मालूम होना चाहिए कि खुद मुख्तार अब्बास नकवी ने भी प्रेम विवाह किया है। उनकी पत्नी का नाम सीमा है और कॉलेज के दिनों से ही उनदोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी।
हां तो अब सुन लीजिए की नकवी ने शशि पर क्या कमेंट किया। शशि पर पलटवार करते हुए नकवी ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, शशि थरूर भाई तो लवगुरु हैं, अब कोई वेलेंटाइन-डे का विरोध करेगा तो लव गुरु उसका विरोध करेंगे ही।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं हैं केजरीवाल, भाजपा ने लिया आडे़ हाथ
यहां से शुरु हुआ ट्विटर वार इस बहस की मुख्य शुरुआत राजस्थान से हुई जहां बुधवार को राज्य की कांग्रेस सरकार ने पूर्व की वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान लिए गए फैसले को वापस ले लिया था। जिसमें वसुंधरा सरकार ने यह ऐलान किया था कि 14 फरवरी (वेलेंटाइन-डे) को राज्य के स्कूलों में 'मातृ-पितृ पूजन दिवस' के रुप में मनाया जाएगा।
अब इस फैसले को कांग्रेस की सरकार ने पलट दिया है जिसका भाजपाई नेताओं को काफी बुरा लगा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने फैसले को पलटते हुए कहा था कि अभिवावकों के आदल सत्कार के लिए किसी एक दिन को विशेषता नहीं दी जा सकती, यह उचित नहीं है।
उन्होंने इसके पीछे तर्क देते हुए आगे कहा, माता-पिता तो हर दिन आदर सत्कार के हकदार हैं वह अपने बच्चों के लिए जो करते हैं उनके लिए जितना भी करें वह कम ही होगा। साथ ही उन्होंने कहा, हमारी सरकार दिखावे में विश्वास नहीं करती है इसलिए पिछली सरकार के ऐसे फैसले सही नहीं हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके हक का दे पानी: दिल्ली सरकार
ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए अदालत से अतिरिक्त...
ज्ञानवापी: सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग के क्षेत्र की...
मथुरा की अदालत में अर्जी देकर शाही ईदगाह परिसर को सील करने की मांग
कांग्रेस के सामने ‘नव संकल्प’ के क्रियान्वयन की चुनौती
ज्ञानवापी प्रकरण मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश : अखिलेश यादव
‘AAP’ ने मुंबई में विलवणीकरण संयंत्र की योजना को घोटाला करार...
पंजाब : राजधानी में घुसने से रोकने पर किसान चंडीगढ़-मोहाली सीमा के...
ज्ञानवापी सर्वे : अधिवक्ता आयुक्त अजय मिश्रा पर अदालत ने गिराई गाज
मस्क ने 44 अरब डॉलर से कम कीमत में Twitter खरीदने के संकेत दिए