नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लंबे समय से देश में फैली कोरोना महामारी ओर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधते आ रहे हैं। ऐसे में आज केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi ) ने राहुल को आड़े हाथों ले लिया है। उन्होंने वायनाड सांसद को लफ्फाजी का लॉलीपॉप बताया है।
CAG पर कांग्रेस का तंज- 'मेक इन इंडिया', 'मेक इन फ्रांस' हो गया और MODI कहेंगे- सब चंगा सी!
राहुल गांधी लफ्फाजी का लॉलीपॉप हो गए हैं, लफ्फाजी से ज्यादा इनके पास और कुछ रह नहीं गया। रोज़ कहीं से उधार कविता लिखाकर ट्वीट कर देते हैं : मुख्तार अब्बास नक़वी, केंद्रीय मंत्री pic.twitter.com/MCcGT4Xmq3 — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2020
राहुल गांधी लफ्फाजी का लॉलीपॉप हो गए हैं, लफ्फाजी से ज्यादा इनके पास और कुछ रह नहीं गया। रोज़ कहीं से उधार कविता लिखाकर ट्वीट कर देते हैं : मुख्तार अब्बास नक़वी, केंद्रीय मंत्री pic.twitter.com/MCcGT4Xmq3
उधार कविता लिखाकर ट्वीट करते हैं राहुल- नकवी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'राहुल गांधी लफ्फाजी का लॉलीपॉप हो गए हैं, लफ्फाजी से ज्यादा इनके पास और कुछ रह नहीं गया। रोज कहीं से उधार कविता लिखाकर ट्वीट कर देते हैं।
सीट बंटवारे पर महागठबंधन में बढ़ी मुश्किलें, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने दी ये चेतावनी
भय और भ्रम का माहौल पैदा करके कोशिश-नकवी मुख्तार अब्बास नकवी ने किसान संबंधी बिल को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध पर कहा, कि भय और भ्रम का माहौल पैदा करके बिचौलियों की जागीरदारी को बचाने की कोशिश चल रही है। ये बिल किसानों के हित में है, ये किसानों की समस्याओं के समाधान, किसानों को बिचौलियों से मुक्ति देने वाला बिल है। इनके कहने से कोई बिल वापस नहीं होने वाला है।'
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का बड़ा दावा- कश्मीरी अपने आप को नहीं मानते भारतीय
कृषि संबंधित बिल के विरोध में कांग्रेस काराष्ट्रव्यापी प्रदर्शन वहीं दूसरी ओर संसद में कृषि सुधार से संबंधित दो बिलों के पास किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार यानी आज राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू करने का फैसला लिया है। कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, '24 सितंबर से कांग्रेस सरकार को काले कानून वापस लेने के लिए कहते हुए ऑल-इंडिया में प्रदर्शन करेगी।' विपक्षी दल कृषि संबंधी विधेयकों के संसद में पारित किये जाने का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर उनसे इन विधेयकों पर हस्ताक्षर नहीं करने का अनुरोध किया है।
चिराग पासवान को भाव नहीं दे रही है BJP, NDA से अलग 139-143 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है LJP
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने की नारेबाजी मालूम हो कि कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने हाल ही में पारित कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों के कई राज्यसभा सदस्यों ने दोपहर के समय संसद परिसर में मौन प्रदर्शन किया तो शाम के समय विपक्ष के कई लोकसभा सदस्यों ने प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे सांसद अपने हाथों में तख्तियां लिये हुए थे जिन पर ‘किसानों को बचाओ, मजदूरों को बचाओ, लोकतंत्र को बचाओ’ जैसे नारे लिखे थे।
भाजपा अध्यक्ष पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- कौन हैं नड्डा
त्रिवेन्द्रम एयरपोर्ट का अदानी द्वारा अधिग्रहण किए जाने पर...
मोदी सरकार की किसानों से 10वें दौर की वार्ता के अगले दिन होगी SC...
दिल्ली दंगे: कोर्ट का पुलिस को आरोपियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड सुरक्षित...
मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध में भाग लेंगे शरद पवार,...
किसान यूनियन नेता बोले- पुलिस प्रशासन को ट्रैक्टर रैली पर रोक नहीं,...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड को मजबूती देने के लिए गांव के स्तर पर...
आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक 26 जनवरी को किसान ‘ट्रैक्टर परेड’ में...
अनिल घनवट बोले- कानूनों को रद्द करना लंबे समय में जरूरी कृषि सुधार के...