Thursday, Sep 21, 2023
-->
mulayam-singh-yadav-corona-positive-admitted-in-medanta-hospital-gurgaon-prshnt

मुलायम सिंह यादव की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में हुए भर्ती

  • Updated on 10/15/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल (medanta hospital) में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं। बता दें कि मुलायम सिंह यादव की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। मुलायम सिंह के कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद से ही डॉक्टर उनका देखभाल कर रहे हैं। 

बिहार: शरद यादव की बेटी शुभाषिनी ने थामा कांग्रेस का दामन, लड़ सकती हैं चुनाव

मुलायम सिंह की पत्नी भी हुई संक्रमित
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार की देर शाम  ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई। सपा ने बताया, समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है। फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।

वहीं मुलायम सिंह यादव के बेटे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया कि, 'माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है। आज कोरोना पॉजिटिव होने पर गुड़गांव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था। हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे।

उमर और फारुख अब्दुल्ला ने की PDP नेता महबूबा मुफ्ती से मुलाकात, कही ये बात

डॉक्टर कर रहे हैं देखभाल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हालांकि उनमें कोविड-19 के एक भी लक्षण नहीं हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर उनका देखभाल कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार की देर शाम इस बात की जानकारी दी गई। बता दें कि मुलायम सिंह यादव की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

सपा ने बताया, 'समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है। फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।

भाजपा शासित असम के भर्ती घोटाले में मुख्य सचिव के भाई का नाम, दी गई सफाई

बेटे अखिलेश यादव का ट्वीट
मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देते हुए उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया, 'माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है। आज कोरोना पॉजिटिव होने पर गुड़गांव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था। हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे।'

बता दें कि कुछ समय पहले भी सपा नेता मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ स्थिति मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अगस्त के शुरुआत में पेट में दर्द और पेशाब में संक्रमण की समस्या को लेकर वे अस्पताल में भर्ती हुए थे। उससे पहले कई दिनों तक उनका इलाज चला था और अस्पातल से डिस्चार्ज होने के कुछ समय बाद फिर उन्हें भर्ती करना पड़ा। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें

comments

.
.
.
.
.