Thursday, Mar 23, 2023
-->
musk will leave the post of twitter ceo, said this about resignation

Twitter CEO का पद छोड़ देंगे मस्क, इस्तीफे को लेकर कही ये बात

  • Updated on 12/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने कहा कि जैसे ही उन्हें ‘‘अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख व्यक्ति'' मिल जाएगा वह सोशल मीडिया कंपनी के मुख्य कार्यकारी के पद से इस्तीफा दे देंगे।

मस्क ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘ जैसे ही मुझे कोई इस पद पर काम करने लायक कोई मूर्ख मिल जाएगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम का संचालन करूंगा।'

गौरतलब है कि मस्क (51) ने रविवार को एक ‘पोल' में ट्विटर पर लोगों से पूछा था कि उन्हें ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ना चाहिए या नहीं। इस ‘सर्वेक्षण' पर 1.7 करोड़ वोट आए, जिनमें से करीब 57.5 प्रतिशत लोगों ने ‘हां', जबकि 42.5 प्रतिशत ने ‘ना' का विकल्प चुना था। मस्क ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘मैं ‘पोल' के परिणाम का पालन करूंगा।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.