Wednesday, Sep 27, 2023
-->
must-take-covid19-vaccine-at-first-available-opportunity-who-kmbsnt

जैसे मिले वैसे ही लगा लें कोरोना वैक्सीन, भारत में कब आ जाए संक्रमण में उछाल कह नहीं सकते- WHO

  • Updated on 5/30/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब कुछ कम होता नजर आ रहा है। दैनिक मामलों में कमी के साथ ही मौत का आंकड़ा जो हर दिन 4 हजार की संख्या को पार कर रहा था वो भी कुछ नीचे आने लगा है। हालांकि इस बीच कोरोना की तीसरी लहर पर चर्चा जोरों पर है। तीसरी लहर को बच्चों और युवाओं के लिए जानलेवा बताया जा रहा है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भी भारत को सलाह दी गई है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है कि  इस उछाल से सबक यह है कि हम किसी भी कीमत पर अपने  सुरक्षा उपायों को कम नहीं कर सकते।  हमें पहले उपलब्ध अवसर पर कोरोना वैक्सीन लेनी चाहिए।

डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा की हालांकि हम अगले उछाल की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम इसे रोक सकते हैं, जो हमें अवश्य करना चाहिए। इस उछाल ने पहले से ही प्रभावित स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी बोझ डाल दिया है। अब हम भारत के कुछ हिस्सों में एक उछाल तो कुछ हिस्सों में मामलों में गिरावट भी देख रहे हैं। स्थिति चिंता और चुनौती की बनी हुई है। 

तीसरी लहर में दिल्ली हर दिन 45 हजार कोरोना केस के लिए रहे तैयार, पढ़ें IIT Delhi की ये रिपोर्ट

भारत में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट
बता दें कि भारत में  पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना के 1 लाख 65 हजार 553 नए मामले सामने आए, जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं।

इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है। वहीं 3 हजार 460 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कुल मृतक संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 2,76,309 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।

दिल्ली में बढ़ा Corona कर्फ्यू, अब 7 जून तक जारी रहेगी पाबंदियां

दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई जो लगातार पांचवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 21,14,508 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 7.58 प्रतिशत है। जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 91.25 प्रतिशत हो गई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.