नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब कुछ कम होता नजर आ रहा है। दैनिक मामलों में कमी के साथ ही मौत का आंकड़ा जो हर दिन 4 हजार की संख्या को पार कर रहा था वो भी कुछ नीचे आने लगा है। हालांकि इस बीच कोरोना की तीसरी लहर पर चर्चा जोरों पर है। तीसरी लहर को बच्चों और युवाओं के लिए जानलेवा बताया जा रहा है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भी भारत को सलाह दी गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है कि इस उछाल से सबक यह है कि हम किसी भी कीमत पर अपने सुरक्षा उपायों को कम नहीं कर सकते। हमें पहले उपलब्ध अवसर पर कोरोना वैक्सीन लेनी चाहिए।
Lesson learned from this surge is at no cost can we let our guards down. We must take #COVID19 vaccine at first available opportunity. While we can't predict next surge but we can prevent it, which we must: Dr Poonam Khetrapal Singh, Regional Director, WHO South-East Asia — ANI (@ANI) May 30, 2021
Lesson learned from this surge is at no cost can we let our guards down. We must take #COVID19 vaccine at first available opportunity. While we can't predict next surge but we can prevent it, which we must: Dr Poonam Khetrapal Singh, Regional Director, WHO South-East Asia
डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा की हालांकि हम अगले उछाल की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम इसे रोक सकते हैं, जो हमें अवश्य करना चाहिए। इस उछाल ने पहले से ही प्रभावित स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी बोझ डाल दिया है। अब हम भारत के कुछ हिस्सों में एक उछाल तो कुछ हिस्सों में मामलों में गिरावट भी देख रहे हैं। स्थिति चिंता और चुनौती की बनी हुई है।
तीसरी लहर में दिल्ली हर दिन 45 हजार कोरोना केस के लिए रहे तैयार, पढ़ें IIT Delhi की ये रिपोर्ट
भारत में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना के 1 लाख 65 हजार 553 नए मामले सामने आए, जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं।
इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है। वहीं 3 हजार 460 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कुल मृतक संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 2,76,309 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।
दिल्ली में बढ़ा Corona कर्फ्यू, अब 7 जून तक जारी रहेगी पाबंदियां
दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई जो लगातार पांचवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 21,14,508 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 7.58 प्रतिशत है। जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 91.25 प्रतिशत हो गई है।
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या