Sunday, Jun 04, 2023
-->
mva needs to unite at grassroots level else we will see dictatorship after 2024 elections : thackeray

गठबंधन को एकजुट होने की जरूरत, अन्यथा 2024 के बाद तानाशाही देखनी होगी: ठाकरे

  • Updated on 3/15/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को जमीनी स्तर पर एकजुट होना होगा, अन्यथा देश 2024 के चुनाव के बाद तानाशाही देखेगा। ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने विपक्ष के समक्ष या तो भाजपा में शामिल होने या जेल जाने का विकल्प छोड़ा है।

शिकागो हवाई अड्डे पर फंसे एयर इंडिया के करीब 300 यात्री

  •  

पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से मुंबई आए एमवीए नेताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एमवीए की एकता सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए है। ठाकरे ने एमवीए के तीनों घटक दलों से स्थानीय निकाय, राज्य विधानसभा या लोकसभा चुनाव में एकजुट होने और एक साथ काम करने की अपील की।

विपक्ष के तेवरों के बीच भाजपा ने जारी किया PM मोदी का एनिमेटेड वीडियो 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम जमीनी स्तर पर एकजुट नहीं होते हैं, तो 2024 आखिरी चुनाव होगा और हम तानाशाही की ओर बढ़ेंगे।'' महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कुछ विधायकों की बगावत के बाद महाराष्ट्र में जून 2022 में पैदा हुए राजनीतिक संकट से जुड़े घटनाक्रम को लेकर उच्चतम न्यायालय में जारी सुनवाई का जिक्र करते हुए ठाकरे ने भरोसा जताया कि न्यायपालिका लोकतंत्र के ‘‘वस्त्रहरण'' की अनुमति कभी नहीं देगी।

शिंदे गुट को असली शिवसेना होने की मान्यता : चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में रखा पक्ष

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने बैठक में कहा कि एमवीए, गठबंधन में रहकर एक साथ स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगा। विपक्ष के नेता अजीत पवार (राकांपा) ने कहा कि एमवीए में राज्य से लेकर गांव स्तर तक समन्वय आवश्यक है। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राज्य आगामी चुनावों में भाजपा को हराने के मार्ग का नेतृत्व करेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने भरोसा जताया कि एमवीए सत्ता में वापसी करेगा। 

केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर किया करारा कटाक्ष

comments

.
.
.
.
.