Friday, Jun 02, 2023
-->
nadda discussed with anupriya patel sanjay nishad government formation in up rkdsnt

यूपी में सरकार गठन को लेकर नड्डा ने अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद से की चर्चा

  • Updated on 3/17/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से मुलाकात की। विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद नड्डा की सहयोगी दलों के नेताओं से यह पहली मुलाकात है। एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नड्डा से सरकार गठन के सिलसिले में लंबी चर्चा की थी। 

सीएम भगवंत मान का ऐलान - पंजाब की AAP सरकार जारी करेगी भ्रष्टाचार रोधी हेल्पनाइन नंबर

 

नड्डा की पटेल और निषाद से अलग-अलग मुलाकात हुई। इस दौरान नड्डा के साथ उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि इन नेताओं ने देश के सबसे बड़े सूबे में सरकार गठन के बारे में चर्चा की। 

चुनावी राजनीति में सोशल मीडिया कंपनियों के ‘सुनियोजित दखल’ पर लगे विराम : सोनिया गांधी

आदित्यनाथ का फिर से मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है, वहीं सिराथू से चुनाव हारने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सरकार में शामिल किये जाने को लेकर संशय की स्थिति है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में सरकार गठन की कवायद को अंतिम रूप देने और विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है। 

उत्तर प्रदेश में सरकार की रूपरेखा तय करने के लिए भाजपा में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मंत्रियों के चयन में उनकी शिक्षा, उम्र, ङ्क्षलग, धर्म और जाति सहित विभिन्न कारकों पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि नयी सरकार में सभी सामाजिक वर्गों का प्रतिनिधित्व हो और उसमें सुशासन के भाजपा के एजेंडे की झलक भी हो। 

चुनाव के बाद दाम बढ़ने की आशंका से पेट्रोल, डीजल की बिक्री में जोरदार उछाल

राज्य में सरकार गठन को लेकर आदित्यनाथ ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी बातचीत की थी। इसके बाद मोदी, जे पी नड्डा, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने भी लंबी चर्चा की थी। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 403 में से 255 सीट पर जीत हासिल की थी। अपना दल (एस) को 12 और निषाद पार्टी को छह सीट पर विजय मिली थी। 

इस बीच होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने के भाजपा के वादे पर अब सवाल उठने शुरु हो गए हैं। पूर्व आईएएस ऑफिसर सूर्यप्रताप सिंह ने अपने ट्ववीट में लिखा है, 'होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर घर आया क्या?
....या फिर दिवाली तक प्रतीक्षा करनी है?' बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावों के दौरान होली-दीवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा किया था।

जनजातीय मंत्रालय के बजट में कटौती को लेकर विपक्ष ने उठाए मोदी सरकार की नीयत पर सवाल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.