नई दिल्ली, (अनामिका सिंह): राजधानी दिल्ली को अपने कदमों से नापने वाले और इसके इतिहास की गहराईयों में जाकर अनेकों दस्तावेजों के माध्यम से कई ऐतिहासिक कहानियों को जीवित करने वाले नलिन चैहान का दो महीने से कुछ पता नहीं चल पा रहा है। नलिन चैहान दिल्ली सरकार के सूचना और प्रचार निदेशालय के उपनिदेशक होने के साथ ही उम्दा लेखक हैं, जिनके लेख तमाम अखबारों भी छापे जाते रहे हैं। दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर के तमाम राजनैतिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विषयों पर उन्होंने जमकर लिखा है।
रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर AAP ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना
सूचना और प्रचार निदेशालय के उपनिदेशक व लेखक हैं नलिन नलिन की पत्नी अल्पना चैहान ने बताया कि नलिन पहले से ही डायबिटिक हैं। 18 नवंबर 2020 को पूरे परिवार ने कोविड टेस्ट करवाया था। 20 को पूरे परिवार की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी, 23 को मेरी तबियत ज्यादा खराब हो गई। मेरी बिगडती हालत देखकर नलिन चिंता में बेहोश तक हो गए। जिसके चलते हमें एलएनजेपी अस्पताल जाना पडा। जहां मुझे व मेरे ससुर को वापस घर भेज दिया गया लेकिन नलिन की हालत को देखकर उन्हें भर्ती कर लिया गया।
ONGC का शुद्ध लाभ 67 फीसदी लुढ़का, तेल-गैस कीमतों में कमी बनी वजह!
नलिन का उपचार के दौरान अस्पताल में आॅक्सीजन लेवल भी डाउन हो गया था और प्लाज्मा ट्रीटमेंट भी देना पडा था। 5 दिसंबर को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद नलिन वापस घर आ गए लेकिन वो खुद को आइसोलेट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सिविल लाइंस स्थित अपने निवास बी4 से एक घर छोडकर ठीक सामने वाले फ्लैट बी6 में रह रहे थे। जहां रोजाना परिवार के लोग उनके लिए खाना, नारियल पानी, दवा व जरूरत के अन्य सामान लेकर जाया करते थे।
कांग्रेस बोली- सीतारमण देश की अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक हैं
अचानक 10 दिसंबर को सुबह वो कहीं घर छोडकर चले गए और अपना मोबाइल भी छोड गए। अल्पना ने बताया कि उसी दिन दिल्ली पुलिस को उनके गायब होने की सूचना दे दी गई और पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी नलिन का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने भी किसी से कोई संपर्क करने की कोशिश अभी तक नहीं की है। इसे कोरोना का पोस्ट इफेक्ट कहा जाए या फिर क्या? लेकिन सच तो यह है कि एक उम्दा लेखक का पिछले दो महीने से कुछ पता नहीं है।
AAP ने भाजपा शासित MCD के महापौर जय प्रकाश पर लगाए गंभीर आरोप
खोए रहते थे किताबों की दुनिया में अल्पना बताती हैं कि नलिन का ज्यादातर समय किताबों के बीच ही गुजरता था। वो अकसर ऐतिहासिक किताबों व दस्तावेजों को पढते और उन पर आर्टिकल लिखा करते थे। इतिहास में उनकी गहरी रूचि थी, उनका अपना ब्लाॅग भी है जिस पर लिखने-पढने में वो काफी व्यस्त रहते थे।
केरल में सियासी दलों ने चुनाव आयोग से एक ही चरण में चुनाव कराने का किया अनुरोध
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
सीएम पद छोड़ने के बाद उद्धव बोले- मेरे पास शिवसेना है, इसे कोई नहीं...
शिवसेना के बागियों के सहारे महाराष्ट्र के CM पद की शपथ ले सकते हैं...
सुप्रीम कोर्ट ने नवाब मलिक, देशमुख को शक्ति परीक्षण में भाग लेने की...
मोहम्मद जुबैर की शिकायत करने वाले का Twitter अकांउट डिलीट, जांच में...
कांग्रेस को खत्म हो जाना चाहिए ताकि देश में नई राजनीति की शुरुआत हो...
महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला, उद्धव ने...
रुपया नए सर्वकालिक निचले स्तर पर, 79 के पार होने पर विपक्ष के निशाने...
सरकार सुनिश्चित करे कि घृणा संबंधी अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को...
कड़ी सुरक्षा के बीच 43 दिनों तक चलेगी अमरनाथ यात्रा
उम्मीद है गुजरात के भाजपा नेता दिल्ली मॉडल से सीखेंगे : केजरीवाल