नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में झूठा माहौल पैदा करना का आरोप लगाया था। बीजेपी के इस आरोप पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने करारा जवाब दिया है। नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोरोना न संभाल पाने से जो जानें गई हैं उसका गुस्सा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निकाला है। जनता पूछ रही है कि कितने साल आप कांग्रेस को गाली देकर सत्ता में रहेंगे। केंद्र अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहा है।
Vaccination पर केंद्र की सलाह- टीके की दूसरी खुराक लेने वालों को दी जाए प्राथमिकता
गांधी परिवार को कब तक बनाएंगे निशाना महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'भाजपा के कठपुतली प्रमुख जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ बात की। मैं पूछना चाहता हूं कि वे गांधी परिवार को कब तक निशाना बनाएंगे और राजनीति करेंगे? वे 20,000 करोड़ रुपये के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन टीकाकरण के लिए आवश्यक धन नहीं दे रहे हैं।'
BJP's puppet chief JP Nadda spoke against Rahul Gandhi & Sonia Gandhi. I'd like to ask,till when will they only target Gandhi family&do politics? They're undertaking over Rs 20,000 cr Central Vista project but not giving necessary funds for vaccination: Maharashtra Congress chief pic.twitter.com/wskKshCpuV — ANI (@ANI) May 12, 2021
BJP's puppet chief JP Nadda spoke against Rahul Gandhi & Sonia Gandhi. I'd like to ask,till when will they only target Gandhi family&do politics? They're undertaking over Rs 20,000 cr Central Vista project but not giving necessary funds for vaccination: Maharashtra Congress chief pic.twitter.com/wskKshCpuV
SC के फैसले को शिवसेना ने बताया सही, राउत बोले- NTF को करनी होगी कड़ी मेहनत
मोदी सरकार पर बोला हमला उन्होंने आगे कहा, 'केंद्र ने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर मुफ्त वैक्सीनेशन कर रहे हैं। यही झूठ उसने सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा है। केंद्र सरकार का जिस तरह झूठा एफिडेविट देकर और उसमें सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है कहना संवैधानिक व्यवस्था की आत्मा को खत्म करने का काम है।'
इसके साथ ही नाना पटोले ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को कोविड प्रबंधन के लिए न केवल एक टास्क फोर्स का गठन करना चाहिए, बल्कि एक समानांतर राष्ट्रीय सरकार भी बनानी चाहिए क्योंकि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार देश को महामारी से बचाने में विफल रही है। इसके लिए संविधान में एक प्रावधान है।
Supreme Court should not only form a task force for COVID management but also form a parallel National Government as the Modi-led BJP govt has failed to protect the country from the pandemic. There is a provision in Constitution for this: Maharashtra Congress chief Nana Patole pic.twitter.com/tdtsrO3Yn6 — ANI (@ANI) May 12, 2021
Supreme Court should not only form a task force for COVID management but also form a parallel National Government as the Modi-led BJP govt has failed to protect the country from the pandemic. There is a provision in Constitution for this: Maharashtra Congress chief Nana Patole pic.twitter.com/tdtsrO3Yn6
कोरोना के बीच महाराष्ट्र में कहर मचा रहा है ब्लैक फंगस, दो की मौत
SC ने बनाई नेशनल टास्क फोर्स गौरतलब है कि कोरोना के इस संकट काल में ऑक्सीजन की कमी से लगातार हो रही मौतों को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट ऐक्शन में आ गया है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अपने आदेश में पूरे देश के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता और वितरण का आंकलन करने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यबल (एनटीएफ) का गठन किया।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के पास लगातार ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे राज्यों के मामले आ रहे हैं। शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को कोविड-19 मरीजों के इलाज के वास्ते राज्य के लिए ऑक्सीजन का आवंटन 965 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 1200 मीट्रिक टन करने का निर्देश देने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश में शुक्रवार को हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।
Coronavirus :आसमान छू रहे मौत के आंकड़े, 24 घंटे में गई 4000 से अधिक लोगों ने गंवाई जान
भारत में कोरोना का प्रकोप देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 48 हजार 421 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हो गई है। वहीं 4 हजार 205 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है। भारत में मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है।
इसके अलावा एक दिन में 3,55,338 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 है। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,099 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,52,35,991 हो गया है।
B'DAY Spl: जब Ameesha Patel ने विक्रम भट्ट के लिए अपने घरवालों पर कर...
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता