Saturday, Dec 09, 2023
-->
narcotics control bureau now active after cbi ed in sushant rajput death case rkdsnt

सुशांत मामले में सीबीआई, ईडी के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सक्रिय

  • Updated on 8/25/2020


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई, ईडी के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की भी जांच शुरू हो सकती है। इसकी वजह है कि इस मामले में ड्रग एंगल भी उभर कर आ रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निदेशक राकेश अस्थाना ने निजी न्यूज चैनल पर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि हम भी सुशांत मामले की जांच शुरू कर रहे हैं।

कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त अब अपना इलाज अमेरिका में कराएंगे, वीजा मिला

सूत्रों का कहना है कि ड्रग एंगल के मद्देनजर ईडी ने NCB को पत्र लिखकर जांच पर जोर दिया है। बताया जा रहा है कि सुशांत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स का इस्तेमाल करते थे। यह भी कह जा रहा है कि कुछ लोग ड्रग डीलर के संपर्क में थे। इसलिए इस मामले में व्यापक जांच के लिए NCB की भूमिका अहम हो सकती है।

भूषण मामले में न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा- हम किसी के प्रति पूर्वाग्रह नहीं रखते, यह मत सोचो कि...

खास बात यह है कि ड्रग्स कनेक्शन को लेकर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी सवाल उठा चुके हैं। इसके बाद जांच एजेंसियां भी संक्रिय हो गई हैं। सीबीआई सुशांत से जुड़े लोगों से पांचवे दिन मैराथन पूछताछ कर चुकी है। रिया का नंबर भी किसी भी वक्त आ सकता है।

 

संसद का मानसून सत्र शुरू करने को तैयार मोदी सरकार, विपक्ष बना रहा रणनीति

 

 

 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.