Friday, Sep 29, 2023
-->
narendra giri bhu samadhi prayagraj school college closed on 22 sep kmbsnt

महंत नरेंद्र गिरी को आज दी जाएगी भू-समाधि, भारी भीड़ की आशंका के चलते स्कूल-कॉलेज बंद

  • Updated on 9/22/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। आज बुधवार 22 सितंबर को उन्हें प्रयागरज में भू-समाधि दी जाएगी। इस दौरा भारी भीड़ के जमा होने की संभावना है। ऐसे में प्रयागराज के नगर क्षेत्र के 12वीं तक के स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

ज़िला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने निर्देश दिया है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद 22 सितंबर को उनके भू-समाधि में आने वाले लोगों की भारी भीड़ के मद्देनज़र जनपद में कल कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षा बोर्डों के विद्यालय एवं समस्त कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।

बुधवार सुबह 8 बजे उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद 12 बजे उन्हें भू-समाधि दी जाएगी। बाघंबरी मठ के बगीचे में उन्हें भू-समाधि जाएगी।

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के लिए SIT गठित, हिरासत में आनंद गिरि 

फांसी से लटका मिला था महंत का शव
बता दें कि नरेंद्र गिरी का शव प्रयागराज में बाघंबरी मठ में उनके आवास पर फांसी से लटका मिला। जब कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से एक सुसाइड नोट बरामद किय गया। सुसाइड नोट में महंत ने लिखा था कि वो बहुत ही परेशानी में है। इसलिए अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही इसी सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरी के विषय में भी लिखा हुआ था। नरेंद्र गिरी के शिष्य निर्भय द्विवेदी का दावा है कि सुसाइड नोट की बाते हीं वीडियो में भी कही गई है। 

नरेंद्र गिरि की मौत की CBI जांच की मांग को लेकर हाई कोर्ट में पत्र याचिका दायर

मुझे फंसाने की साजिश की जा रही- आनंद गिरी
आनंद गिरी कहना है कि उनको फंसाने के लिए भू माफियाओं ने साजिश रची है। उनका कहना है कि गुरु जी उस तरह के व्यक्ति नहीं थे जो खुदकुशी कर लें. उन्हें पैसों के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। मेरे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आनंद गिरी का कहना है कि भूमाफियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इसमें शामिल हैं। मैं जांच में सहयोग करूंगा। मेरे खिलफ गुरुजी को भड़ाकाया गया था। अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो सजा भुगतने के लिए तैयार हूं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.