नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि दिल्ली से काशी के बीच चल रही देश में निर्मित पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’का मजाक उडाना दु:खद है। मोदी ने यहां वाराणसी के लिए 3000 करोड रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद कहा, 'दिल्ली से काशी के बीच चल रही देश में बनी पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन‘वंदे-भारत एक्सप्रेस’को कुछ लोगों द्वारा जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है, उसका मजाक उड़ाया जा रहा है, यह बहुत दुखद है।'
वंदे भारत एक्सप्रेस पहले दिन ही खराब, पीयूष गोयल फिर निशाने पर
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल की सूरत और सीरत बदलने वाले अनेक कदम बीते साढे चार वर्ष में उठाये गये और दिल्ली से काशी के बीच चल रही देश में निर्मित पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस इसका एक बहुत बडा उदाहरण है। मोदी ने कहा कि इतने दशकों बाद ही सही, भारत को एक विश्वस्तरीय ट्रेन मिली है लेकिन इसका मजाक बनाया जाना ठीक नहीं है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
नागेश्वर राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका का SC ने किया निपटारा
उन्होंने कहा कि भारत का मजाक उड़ाने की मानसिकता वाले ऐसे लोगों से देश के हर नागरिक को सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा, 'हमें वन्दे भारत ट्रेन बनाने वाले इंजीनियरों पर गर्व है.. इंजीनियरों और टेक्नीशियनों को अपमानित करना उचित नहीं है । दिन रात देश के लिए काम करने वालों का मजाक उडाना उचित नहीं है। ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जा सकता।'
कांग्रेस बोली- पीएम मोदी वादा करें कि अब पाक जाकर नहीं डालेंगे झप्पी
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे दौर में जब आप सभी राष्ट्रनिर्माण के लिए देश में कुछ नया करने के लिए जी जान से जुटे हैं, उस समय में आपसे यही आग्रह करूंगा कि नकारात्मकता से घिरे इन लोगों की इन हरकतों से निराश होने की जरूरत नहीं है। 'मैं चेन्नई रेल कोच फैक्टरी के इंजीनियरों, टेक्नीशियनों और हर कर्मचारी से कहूंगा कि भारत को आप सभी पर बहुत गर्व है।'
नोटबंदी रिकार्ड की जानकारी नहीं देने पर CIC ने RBI को लिया आडे़ हाथ
मोदी ने कहा, 'मैं उनकी मेहनत को प्रणाम करता हूं। नमन करता हूं। आप जैसे इंजीनियर और प्रोफेशनल कल भारत में बुलेट ट्रेन भी बनाएंगे और सफलतापूर्वक चलाएंगे भी । रेलवे के सभी इंजीनियरों और कर्मचारियों तथा इससे जुड़े एक एक श्रमिक के परिश्रम का परिणाम है कि आज रेल पटरियों को बिछाने का काम हो, दोहरीकरण या बिजलीकरण का काम हो, पहले से दो गुनी रफ्तार से हो रहा है।'
कपिल मिश्रा ने कमल हासन के बयान को लेकर केजरीवाल पर साधा निशाना
बता दें कि वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है। इसके अलावा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाई स्पीड ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसको लेकर उनकी खूब खिंचाई हुई, लोगों ने इस वीडियो को फास्ट फारवर्ड वीडियो करार दिया था। इसके बाद यह ट्रेन हरी झंडी दिखाने के अगले दिन ही खराब हो गई।
सारदा घोटाला: कोलकाता पुलिस आयुक्त ने SC में CBI के आरोपों को नकारा
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
दुनिया के अव्वल देश की तरह मतपत्रों के जरिये वोटिंग कराए भाजपा:...
राजस्थान के सीएम चेहरे का फैसला : भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को
डब्ल्यूएफआई चुनाव : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग पुनिया और...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...