Saturday, Dec 02, 2023
-->
narottam mishra apologizes for not wearing mask tweet this appeal pragnt

मास्क नहीं पहनने वाले बयान पर MP के गृह मंत्री ने मांगी माफी, ट्वीट करते हुए की ये अपील

  • Updated on 9/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बुधवार को मास्क (Mask) न पहनने को लेकर दिए अपने एक बयान पर काफी ट्रोल हुए। जिसके बाद अब उन्होंने खुद ट्विटर पर माफी मांग ली है। 

मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- मैं मास्क नहीं पहनता, कांग्रेस ने उठाए सवाल

ट्विटर पर मांगी माफी
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी गलती के लिए सार्वजनिक तौर पर खेद व्यक्त करते हुए लिखा, 'मास्क के बारे में मेरा बयान पूर्णतः गलत और माननीय प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के विपरीत था। अपने शब्दों को लेकर मुझे भी बेहद आंतरिक पीड़ा महसूस हुई है। मैं खेद प्रकट करते हुए सभी से मास्क पहनने और कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं।'

किसानों की कर्ज माफी पर कांग्रेस ने BJP को घेरा, राहुल बोले- मोदी सरकार ने किए सिर्फ झूठे वादे

लोगों से की ये अपील
इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।'

गर्भवती महिलाओं के लिए शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, बैंक खातों में भेजे 80 करोड़ रुपए

क्या है पूरा मामला?
दरअसल मिश्रा ने इंदौर में बुधवार को उनके मास्क नहीं लगाने के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा था कि मैं किसी भी कार्यक्रम में (मास्क) नहीं पहनता। इसमें क्या होता है? हालांकि बाद में बुधवार शाम को ही उन्होंने भोपाल में संवाददाताओं को इस पर सफाई देते हुए कहा  कि ऐसा नहीं है, लगाता हूं, आवश्यकता होती है तो लगाता हूं। 

सरकार ने दी चेतावनी- देश की 1 अरब आबादी हो सकती है कोरोना वायरस से संक्रमित

कांग्रेस ने की आलोचना
गृहमंत्री के खेद व्यक्त करने से पहले कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को उनकी आलोचना करते हुए कहा था कि जिस प्रदेश में एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हो दो हजार से अधिक मौतें हो चुकी हो। जहां मास्क नहीं पहनने पर जनता पर जुर्माना लगता हो , वहां के गृह मंत्री कहते है कि मैं मास्क नहीं पहनता। 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

comments

.
.
.
.
.