Tuesday, Sep 26, 2023
-->
nasa-releases-stunning-images-of-cosmic-world-and-universe-prsgnt

NASA ने जारी की ब्रह्मांड की सबसे आश्चर्यजनक और दुर्लभ तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप हो जायेंगे हैरान..

  • Updated on 9/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यूएस स्पेस एजेंसी नासा (US Space Agency NASA)  ने ब्रह्मांड की कुछ अद्धुत और हैरान कर देने वाली तस्वीरें जारी की हैं। खास बात ये हैं कि इन तस्वीरों को विश्व के सबसे शक्तिशाली एक्स-रे दूरबीन 'चंद्रा एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी' से खींचा गया है।

इन तस्वीरों में आकाशगंगाएं(Galaxies), सुपरनोवा के अवशेष (remnants of supernovae), तारे (stars), प्लानेटरी नेबुलाज (planetary nebulae) यानी ग्रहीय निहारिकाएं शामिल हैं।  

 

इस वेधशाला (Observatory) को 23 जुलाई 1999 को नासा ने प्रक्षेपित Projected किया था और इसका नाम भारतीय-अमेरिकी भौतिक विज्ञानी सुब्रमण्यम चंद्रशेखर के सम्मान में रखा गया था।

नासा ने जारी की सूरज की सबसे नजदीक की तस्वीरें, दिखी लपटों वाली आग, देखें वीडियो

दरअसल, ये वेधशाला ब्रह्मांड में विभिन्न उच्च ऊर्जा वाले क्षेत्रों की एक्स-रे इमेज को खींचने में विज्ञानियों को सहायता करती है। ब्रह्मांडीय दुनिया में ये एक्स-रे तभी बन पाते हैं जब कोई पदार्थ लाखों डिग्री तक गर्म हो जाता है।

इन पदार्थों का उत्सर्जन (Emission) ब्लैक होल्स (Black Holes), न्यूट्रॉन स्टार (Neutron Stars) और सुपरनोवा (Supernovae) के अवशेषों से होता है।

comments

.
.
.
.
.