Thursday, Mar 30, 2023
-->
national emblem controversy: actor prakash raj took a dig at modi bjp government

राष्ट्रीय प्रतीक विवाद : अभिनेता प्रकाश राज ने मोदी सरकार पर किया कटाक्ष

  • Updated on 7/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता प्रकाश राज ने नयी दिल्ली में नये संसद भवन के ऊपर स्थापित किये गये राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न को लेकर जारी विवाद के बीच बृहस्पतिवार को ट्विटर पर ‘‘बस पूछ रहा हूं’’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। भाजपा के मुखर आलोचक, अभिनेता-निर्माता प्रकाश राज ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर सवाल किया, ‘‘हम कहां जा रहे हैं...बस पूछ रहा हूं।’’ 

ED ने NSE की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्णन को किया गिरफ्तार 

  •  

उल्लेखनीय है कि तमिल, हिंदी और तेलुगू फिल्मों के अभिनेता राज ट्विटर पर हैशटैग ‘जस्ट आसकिंग’ (बस पूछ रहा हूं) के साथ भाजपा नीत केंद्र सरकार से विभिन्न मुद्दों पर सवाल करते रहे हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को भगवान राम और भगवान हनुमान की ‘पहले’ और ‘अब’ की तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें बायीं ओर पहले की तस्वीरें हैं, जबकि दायीं ओर उग्र भाव-भंगिमा वाली तस्वीरें हैं। साथ ही, बायीं ओर राष्ट्रीय प्रतीक की ‘पहले’ की तस्वीर है जबकि दायीं ओर ‘अब’ की तस्वीर है, जिसे नये संसद भवन के ऊपर स्थापित किया गया है। 

रसातल में जा रहे रुपये को बचाने के लिए भाजपा सांसद वरुण गांधी ने RBI से लगाई गुहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया था। वहीं, विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय प्रतीक की भाव-भंगिमा में कथित तौर पर बदलाव किये जाने की आलोचना की है। विपक्ष ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय प्रतीक की प्रतिमा को ‘‘उग्र’’ रूप देने और प्रतीक का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि भाजपा ने इसे मोदी को निशाना बनाने की एक और ‘‘साजिश’’ करार देते हुए खारिज कर दिया।      

अब हाथरस की कोर्ट ने ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह-संस्थापक जुबैर को न्यायिक हिरासत में भेजा

comments

.
.
.
.
.