Friday, Mar 24, 2023
-->
national flag should be installed on every house of the country on 15th august: g kishan reddy

15 अगस्त को देश के हरेक घर पर लहराना चाहिए राष्ट्रीय ध्वज : जी किशन रेड्डी

  • Updated on 7/5/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। आजादी के अमृत महोत्सव का 15 अगस्त को समापन होगा। इस मौके पर देश में जितने भी घर हैं हरेक घर पर तिरंगा लहराना चाहिए। ऐसा निर्णय लिया गया है। यह बात मंगलवार को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में श्रीविनायक नाट्य मंडली सुरभी थिएटर द्वारा मंचित किए जा रहे 5 दिवसीय नाट्योत्सव के समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कही।

सुरभी थिएटर के 150 लोगों ने 8 पीढिय़ों से सांस्कृ तिक विरासत को आगे ले जाने का काम किया ः रेड्डी 
उन्होंने 137 वर्षों से लगातार सुरभी थिएटर परिवार के द्वारा किए जा रहे नाटक मंचन को बड़ा विषय बताया। उन्होंने कहा कि इस परिवार के बच्चे आईटी इंजीनियर और डॉक्टर बन सकते थे। लेकिन उन्होंने देशभर में कला को पोषित करने, कला को बताने का मार्ग चुना। परिवार के 150 लोगों ने कला के बीच जिंदगी गुजारते हुए सांस्कृतिक विरासत को आगे ले जाने का काम किया है।

एसएसडी में मंगलवार को नाट्योत्सव समापन समारोह और श्रीनिवास कल्याणम का हुआ मंचन 
उन्होंने टीवी, सेलफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के दौर में लोगों से अपील की वह कला के पोषण के लिए, कलाकारों के लिए, देश की संस्कृति को बचाए रखने के लिए कलाकारों का प्रोत्साहन करना जारी रखें। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि सुरभी थिएटर देश का सबसे महान थिएटर समूह है। जिसने जेट युग में भी देश की संस्कृति को बचाए रखने के लिए घुमंतू थिएटर का प्रचलन अब तक जारी रखा है।

हमें अकीर्तित नायकों को भूलना नहीं चाहिएः डॉ.सच्चिदानंद जोशी 
हमें ऐसे अकीर्तित नायकों को नहीं भूलना चाहिए। कार्यक्रम में एनएसडी निदेशक प्रो. रमेश चंद्र गौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय हमेशा क्षेत्रीय थिएटर संस्कृति को बचाने के लिए काम करता रहा है। 16 जुलाई से हम आजादी के नाटक थिएटर फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहे हैं।

16 जुलाई से एनएसडी में आयोजित होगा आजादी के नाटक 
जिसमें 30 नाटकों का दिल्ली, भुवनेश्वर, वाराणसी, बेंगलुरू समेत देश के विभिन्न शहरों में मंचन किया जाएगा। 26 जुलाई को संस्थान राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर कारगिल नाटक का मंचन करेगा। इस अवसर पर सुरभी थिएटर के डायरेक्टर आर वेणुगोपाल राव ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया।

comments

.
.
.
.
.