Sunday, Oct 01, 2023
-->
national-why-many-countries-rise-questions-on-russia-corona-vaccine-prsgnt

रूस की कोरोना वैक्‍सीन का क्यों विरोध कर रहे हैं कई देश और क्‍या है फेज-3 ट्रायल...

  • Updated on 8/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना महामारी अब तक 8 लाख लोगों से ज्यादा की जान ले चुकी है। हालांकि दुनियाभर के देश इसके इलाज का टीका विकसित करने में लगे हैं लेकिन फिर भी अभी तक कहीं से कोई सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है।

इस बीच रूस ने कोरोना की वैक्सीन बना कर नई उम्मीद जगाई है। इस वैक्सीन का नाम नाम Sputnik V रखा गया है, जो पहले रूसी उपग्रह के नाम पर रखा गया है। लेकिन रूस की वैक्सीन को लेकर कई देश सवाल खड़े कर रहे हैं। इन देशों में अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और कनाडा शामिल हैं।

रूस की पहली कोरोना वैक्सीन पर उठ रहे सवाल, स्वास्थ्य मंत्रालय के वैज्ञानिक ने दिया इस्तीफा

क्यों हो रहा है विरोध
रूस की बनाई कोरोना वैक्सीन का कई देश विरोध कर रहे हैं। इन देशों का कहना है कि इस वैक्सीन ने ट्रायल की तीसरी स्टेज को पूरा नहीं किया है। ऐसे में ये वैक्सीन नुकसान पहुंचा सकती है।

दरअसल, किसी भी दवा को बाजार में लाने से पहले इस बात को सुनिश्चित कर लिया जाता है कि वो दवा पूरी तरह से सेफ हो, उसके सभी ट्रायल पूरे किए हों, लेकिन रूस की कोरोना वैक्सीन पर भरोसा कर पाना कई देशों के लिए मुश्किल हो रहा है।  

किरण मजूमदार शॉ ने कोरोना टीका विकसित करने के रूस के दावे पर सवाल खड़े किए

क्या है 3 स्टेज ट्रायल
किसी भी दवा को लोगों के इस्तेमाल करने लायक बनाने के लिए उस दवा के चरणबद्ध तरीके से ट्रायल होना बेहद जरूरी है। सबसे पहले किसी दवा का प्री क्‍लीनिकल और क्‍लीनिकल होता है। इसमें शुरुआत ट्रायल होते हैं जो जानवरों पर किए जाते हैं, जैसे- चूहे, बंदर आदि। इसके बाद ह्यूमन ट्रायल की बारी आती है जिसे 3 स्टेज ट्रायल कहा जाता है जो बेहद जरूरी होता है क्योंकि इसी ट्रायल के नतीजे दवा को विश्वसनीय बनाते हैं।

रूस की वैक्सीन पर भारतीय संस्था ने उठाए सवाल, कहा- नहीं हुए उचित परीक्षण

3 स्टेज ट्रायल बेहद जरूरी
इस स्टेज में इंसानी ट्रायल होते हैं। जिसके नतीजे ही दवा को आगे बाजार में उतारने लायक बनाते हैं। इसके लिए अधिक से अधिक ट्रायल होना बेहद जरूरी है। इस स्टेज में भी फेज 1 और 2 होते हैं, जिनक नतीजों के परिणामों को विस्तार से जांचा जाता है। इस स्टेज में 1000 से लेकर 3000 तक लोगों पर किया जाना जरूरी होता है, इससे ज्यादा होना बेहद सुरक्षित माना जाता है। इसमें स्टेज में शामिल लोगों का दवा के ट्रायल होने के दौरान रोजाना चेकअप किया जाता है।

वैक्सीन को लेकर रूस के संपर्क में है WHO, कड़े ट्रायल के बाद लेगा फैसला

3 स्टेज के बाद....
तीसरी स्टेज के बाद चौथा ट्रायल शुरू होता है जिसमें हजारों लोगों पर दवा का टेस्ट किया जाता है और उनसे मिले परिणामों का बड़े लेवल पर विश्‍लेषण किया जाता है। इस बीच सभी इफ़ेक्ट और साइड इफ़ेक्ट पर भी काम किया जाता है और दवा की कमियों को पूरा करने की कोशिश सम्बंधी जानकारी दी जाती है। इसी ट्रायल के पूरा होने के बाद दवा बाजार में आने के लिए तैयार हो जाती है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.