Sunday, Sep 24, 2023
-->
navjot-singh-sidhu-demands-to-bring-a-white-paper-on-ppa-in-punjab-under-sad-bjp-rule-rkdsnt

सिद्धू ने की पंजाब में शिअद-भाजपा शासन में हुए PPA पर श्वेत पत्र लाने की मांग 

  • Updated on 7/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में पिछली शिअद-भाजपा सरकार के दौरान बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) पर एक श्वेत पत्र जारी करने की सोमवार को मांग की, ताकि इन 'भ्रष्ट समझौतों' के लिए बादल परिवार को 'जवाबदेह' बनाया जा सके। सिद्धू ने कहा कि वह 2017 से श्वेत पत्र की मांग कर रहे हैं। उनका मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से विवाद चल रहा है। 

CBSE ने घोषित की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना

सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा, 'पंजाब विधानसभा में पीपीए पर एक श्वेत पत्र लाया जाना चाहिए ताकि बादल और इन भ्रष्ट समझौतों के अन्य कर्ताधर्ताओं को लोगों के प्रति जवाबदेह बनाया जा सके ... मैं 2017 से इसकी मांग कर रहा हूं, लेकिन विभाग पर नौकरशाही का नियंत्रण जनता द्वारा चुने गए मंत्रियों को महज दिखावा बना देता हैं।’’     

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत TMC में शामिल, बोले- हम पूरे भारत में BJP को रोकेंगे

गौरतलब है कि पिछले साल मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार की मंशा श्वेत पत्र लाने की है, ताकि अकालियों द्वारा अपने शासनकाल में निजी कंपनियों के साथ मिलकर पीपीए पर हस्ताक्षर करने में की गई कथित घोखाधड़ी का पर्दाफाश हो सके। पंजाब अप्रत्याशित बिजली की कमी का सामना कर रहा है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई घंटों तक बिजली की कटौती हो रही है। 

राफेल सौदा : कांग्रेस ने फ्रांस में जांच के आदेश के बाद मोदी सरकार की ‘चुप्पी’ पर उठाए सवाल

पिछले कुछ दिनों से राज्य में बिजली की कमी का मुद्दा उठा रहे सिद्धू ने सोमवार को फिर से दोहराया कि पूर्ववर्ती शिअद-भाजपा शासन के दौरान किए गए बिजली खरीद समझौतों को एक कानून के माध्यम से रद्द कर दिया जाना चाहिए।     

मायावती ने भाजपा पर लगाया धर्मांतरण को राजनीतक रंग देने का आरोप

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.