Friday, Jun 09, 2023
-->
navjot singh sidhu give big blow to congress after punjab cabinet reshuffle by amarinder singh

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, चल रहे थे नाराज

  • Updated on 7/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाब कैबिनेट में फेरबदल में महत्वपूर्ण विभाग छिनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने महीने भर बाद कांग्रेस को करारा झटका दिया है। उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच सीएम ऑफिस ने साफ किया है कि उन्हें सिद्धू का कोई इस्तीफा नहीं मिला है। इसके बाद सिद्धू ने ट्वीट कर सफाई दी कि वह मुख्यमंत्री भी इस्तीफा भेज रहे हैं।

#BJP में शामिल होने वाले विधायकों ने अपनी कब्र खुद खोदी : गोवा कांग्रेस

बता दें कि उन्होंने अपने नए मंत्रालय का कार्यभार भी नहीं संभाला था। सिध्दू का मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ गतिरोध लगातार जारी था। सीएम ने 6 जून को सिद्धू से स्थानीय प्रशासन और पर्यटन तथा संस्कृति विभागों का प्रभार छीन लिया था और उन्हें बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा था। 

नारायण मूर्ति बोले- देश में युवाओं को बेबाकी से अपनी राय रखने की जरूरत

कैबिनेट में फेरबदल के दो दिन बाद 8 जून को सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित मंत्रणा समूहों से भी सिद्धू बाहर हो गए थे। मुख्यमंत्री और सिद्धू के बीच गतिरोध को दूर करने का जिम्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल को सौंपा गया था। अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने अपने दिल्ली दौरे के दौरान पटेल से मुलाकात की थी, लेकिन पार्टी ने इस बैठक को कथित तौर पर ‘‘शिष्टाचार बैठक’’ करार दिया था। 

सुप्रीम कोर्ट ने अवकाशपीठ से आदेश प्राप्त करने पर जताई नाखुशी 

कैबिनेट में फेरबदल के बाद से सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर मीडिया से दूरी बना हुए थे। हालांकि सिद्धू और उनकी पत्नी अमृतसर में लोगों से संपर्क में रहे। अब तक नए मंत्रालय का कार्यभार न संभालने वाले सिद्धू ने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें एक पत्र सौंपने के साथ ही ‘‘स्थिति की जानकारी’’ दी थी।

वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने कही बड़ी बात

सिद्धू ने 10 जून को राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के साथ ट्विटर और फेसबुक पर एक तस्वीर भी साझा की थी। उन्होंने इसके बाद ट्विटर और फेसबुक पर कुछ भी साझा नहीं किया है।

सोनाक्षी ने धोखाधड़ी केस को लेकर दी सफाई, इवेंट मैनेजर निशाने पर

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.