Friday, Sep 29, 2023
-->
nbt-announces-postponement-of-world-book-fair

एनबीटी ने की विश्व पुस्तक मेले को स्थगित करने की घोषणा

  • Updated on 1/4/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। 8 जनवरी से प्रगति मैदान में नौ दिवसीय विश्व पुस्तक मेले का आयोजन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) द्वारा किया जाने वाला था लेकिन कोरोना के बढते मामले व ओमीक्राॅन वेरिएंट की दस्तक के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को इसे स्थगित करने पर अपनी सहमति दे दी है। मंत्रालय की सहमति के बाद एनबीटी ने मेले को स्थगित किए जाने की सूचना साझा की है। 
विश्व पुस्तक मेले पर भी लगा कोरोना का ग्रहण

एनबीटी की रिपोर्ट के बाद मंत्रालय ने मेला स्थगित करने का लिया फैसला
मालूम हो कि पुस्तक मेले के 30वें संस्करण की शुरूआत 8 जनवरी से प्रगति मैदान के नवनिर्मित बिल्डिंग में होने वाली थी। जिसमें स्टाॅल रेट पर मिलने वाली हिंदी व भारतीय भाषाओं के प्रकाशकों को छूट पर विवाद चल रहा था। किसी तरह कोरोना की दो लहर के बीच नुकसान उठा चुके प्रकाशकों ने मन बनाकर मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का फैसला लिया था कि दोबारा से दिल्ली में कोरोना ने अपने वेरिएंट के साथ दस्तक दे दी। इससे प्रकाशकों के बीच बैचेनी का माहौल था और अधिकतर प्रकाशक मेले को स्थगित किए जाने की पैरवी कर रहे थे। उनकी बातों पर गौर करते हुए एनबीटी ने सारे मामले को रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सामने रखा, हर ओर से विचार करने व कई दौर की मीटिंग के बाद आखिर में मेले को स्थगित करने पर फैसला किया गया। हालांकि अब यह मेला कब होगा, इसे लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है।एनडीएमसी ने रद्द की बारातघरों की बुकिंग

बाद में तय की जाएंगी नई तिथियां: गोविंद शर्मा
एनबीटी के चेयरमैन गोविंद प्रसाद शर्मा का कहना है कि कोविड को देखते हुए पुस्तक मेला स्थगित कर दिया गया है। मंत्रालय को एनबीटी ने मई के पहले या दूसरे अथवा सितंबर में दूसरे या तीसरे सप्ताह में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन करने का सुझाव भेजा है। मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद आईटीपीओ से इस दौरान प्रगति मैदान में जगह खाली मिलने पर तिथियों की घोषणा की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.