Wednesday, Mar 29, 2023
-->
ncp chief sharad pawar said rahul gandhi seems to lack continuity pragnt

राहुल गांधी को लेकर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, कहा- निरंतरता की है बेहद कमी

  • Updated on 12/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बयान दिया है। पवार ने राष्ट्रीय नेता के रूप में राहुल गांधी की साख पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनमें कुछ हद तक 'निरंतरता' की कमी लगती है।

Navy Day: प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति ने की भारतीय नौसेना की सराहना, कही ये बात

पवार ने राहुल को लेकर कहा ये
कांग्रेस के सहयोगी पवार ने हालांकि कांग्रेस नेता पर बराक ओबामा की टिप्पणियों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। पवार का साक्षात्कार लोकमत मीडिया के अध्यक्ष और पूर्व सांसद विजय दर्डा ने किया। यह पूछे जाने पर कि क्या देश राहुल गांधी को नेता मानने के लिए तैयार है, तो पवार ने कहा कि इस संबंध में कुछ सवाल हैं। उनमें निरंतरता की कमी लगती है।

तमिलनाडु-केरल के तट से आज टकराएगा चक्रवाती तूफान 'बुरेवी', NDRF की कई टीमें हुई तैनात

'राहुल में योग्यता और जुनून की कमी'- ओबामा
ओबामा ने हाल ही में प्रकाशित अपने संस्मरण में कहा था कि कांग्रेस नेता शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उस उत्सुक छात्र की तरह लगते हैं जिसमें विषय में महारत हासिल करने के लिए योग्यता और जुनून की कमी है। इस बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि हम सभी के विचार को स्वीकार करें।

कोरोना पर चर्चा के लिए आज होगी सर्वदलीय बैठक, PM मोदी करेंगे अगुवाई

ओबामा ने सीमा को किया पार - पवार
उन्होंने कहा, 'मैं अपने देश के नेतृत्व के बारे में कुछ भी कह सकता हूं। लेकिन मैं दूसरे देश के नेतृत्व के बारे में बात नहीं करूंगा। किसी को उस सीमा को बनाए रखना चाहिए। मुझे लगता है कि ओबामा ने उस सीमा को पार कर लिया।' कांग्रेस के भविष्य और यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी पार्टी के लिए 'बाधा' बन रहे हैं तो पवार ने कहा कि किसी भी पार्टी का नेतृत्व इस बात पर निर्भर करता है कि संगठन के भीतर उन्हें कैसे स्वीकार किया जाता है।

किसान आंदोलन: फिर बेनतीजा रही बैठक, 5 दिसंबर तक अंतिम फैसले के आसार

ओबामा ने अपनी किताब में राहुल-सोनिया का किया जिक्र
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक किताब में जिक्र किया है। जिसके बाद भारत में कांग्रेस समर्थकों ने नाराजगी जताई है। बराक ओबामा ने अपने किताबी संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में भी टिप्पणी की है। 

चौथे दौर में भी नहीं बनी बात, किसानों से सरकार की फिर होगी बात

राहुल को बताया नर्वस नेता 
अपनी किताब में बराक ओबामा ने लिखा है कि राहुल गांधी 'नर्वस और बेडौल गुणवत्ता वाला' वाले नेता है। उन्होंने कहा है कि 'राहुल गांधी एक ऐसे छात्र हैं जिन्होंने अपना कोर्स वर्क तो पूरा किया है और टीचर को प्रभावित करने के लिए काफी उत्सुक भी रहे हैं लेकिन इस विषय में महारत हासिल करने के लिए या तो उनमें योग्यता नहीं है या जुनून की कमी है।'

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने दी देशभर में आंदोलन और तेज करने की चेतावनी

कांग्रेस ने जताई नाराजगी
वहीं ओबामा की किताब में राहुल गांधी को लेकर लिखी टिप्पणी पर कोंग्रेसी नाराज हैं। कांग्रेस सांसद एम. टैगोर ने बराक ओबामा को ट्विटर पर अनफॉलो करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं बराक ओबामा को 2009 से फॉलो कर रहा हूं लेकिन अब अनफॉलो कर दिया है। उनके द्वारा किसी भी भारतीय नेता को लेकर की गई टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी।

यहां पढ़े 10 अन्य बड़ी खबरें...

अब ओबामा ने खोल दी है पाकिस्तानी आई.एस.आई. और आतंकियों की पोल

राहुल के लिए खतरा नहीं थे मनमोहन इसलिए सोनिया ने बनाया PM: ओबामा

राहुल को 'नर्वस' कहने पर BJP का तंज, कांग्रेस ने कहा- 'माफी मांग ओबामा'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को बताया ‘नर्वस नेता’

राहुल में योग्यता की कमी...बराक ने किया किताब में जिक्र तो BJP ने ली चुटकी,कांग्रेस नाराज

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने दी देशभर में आंदोलन और तेज करने की चेतावनी

चौथे दौर में भी नहीं बनी बात, किसानों से सरकार की फिर होगी बात

मोदी सरकार को कृषि कानूनों पर पवार, बादल से करना चाहिए था विचार-विमर्श : प्रफुल्ल

ममता बनर्जी बोलीं- नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो होगा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

शरद पवार की तरह कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को आयकर विभाग का नोटिस

comments

.
.
.
.
.