Wednesday, May 31, 2023
-->
ncp questions rajnath, jaishankar silence on usa antony blinken remarks rkdsnt

एंटनी ब्लिंकन की टिप्पणी पर राजनाथ, जयशंकर की चुप्पी को लेकर NCP ने उठाए सवाल

  • Updated on 4/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता मजीद मेमन ने बुधवार को यहां आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह और एस. जयशंकर को भारत में कथित ‘मानवाधिकार हनन’ के संबंध में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की टिप्पणी को ‘कम से कम’नकारना तो चाहिए था, लेकिन वे दोनों चुप रहे। मेमन ने यह भी कहा कि जब ब्लिंकन ने एक संवाददाता सम्मेलन में दोनों मंत्रियों की उपस्थिति में ये टिप्पणी की तो मंत्रियों के कथित रूप से चुप रहने से दुनिया में क्या संदेश गया है? 

केंद्रीय एजेंसियों से ‘छूट’ हासिल कर BJP के ‘लाउडस्पीकर’ बने राज ठाकरे: संजय राउत

 

राकांपा नेता ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। इस दौरान पार्टी प्रमुख शरद पवार उनके साथ थे। ब्लिंकन ने कहा था कि अमेरिका भारत में हाल की कुछ 'घटनाओं' पर नजर रख रहा है, जिनमें कुछ सरकारी अधिकारियों द्वारा मानवाधिकारों के हनन में वृद्धि भी शामिल है। उन्होंने जोर दिया कि अमेरिका साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के संबंध में अपने भारतीय भागीदारों के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहता है। 

कर्नाटक में ठेकेदार की मौत का मामला: राहुल गांधी ने PM मोदी, CM बोम्मई पर साधा निशाना

राकांपा नेता मेमन ने कहा कि अगर हमारे देश के खिलाफ कुछ बयान या इस हद तक आरोप लगाए जा रहे हैं कि अधिकारियों द्वारा मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन किया गया है, तो कम से कम दो विद्वान मंत्रियों को उसे नकारना तो चाहिए था। 

खरगोन हिंसा वाले ट्वीट को लेकर दिग्विजय पर कानूनी कार्रवाई का विचार कर रही है मप्र सरकार

उन्होंने कहा, 'उन्हें कम से कम कहना चाहिए था कि यह खबर अतिरंजित है, यह खबर गलत है। लेकिन दोनों मंत्री चुप रहे। दुनिया को क्या संदेश गया है?' भारत ने विदेशी सरकारों और मानवाधिकार समूहों द्वारा उन आरोपों को खारिज कर दिया है कि देश में नागरिक स्वतंत्रता में कमी आयी है।

भगवंत मान बोले- बिजली को लेकर पंजाब के लोगों को जल्दी मिलेगी अच्छी सूचना

 

कांग्रेस की अनदेखी करना सही नहीं होगा :पवार 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को यहां कहा कि गैर-भाजपा पार्टियों को एकजुट करने की प्रक्रिया शुरू करते समय कांग्रेस की अनदेखी करना सही नहीं होगा। पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गैर-भाजपा पार्टियों को एकजुट करने की हम जो प्रक्रिया शुरू करना चाहते हैं, हम उसे कांग्रेस के साथ आगे ले जाना चाहते हैं। कांग्रेस की अनदेखी करना सही नहीं होगा।’’ 

जेएनयू हिंसा : ABVP के अज्ञात कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, यूनिवर्सिटी ने दी चेतावनी

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 मार्च को गैर-भाजपा दलों के अपने समकक्षों को पत्र लिख कर उनसे एकजुट होने और भाजपा का एकजुटता से मुकाबला करने का अनुरोध किया था। इस बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने इस मुद्दे पर उनके साथ बातचीत की थी। पवार ने कहा, ‘‘हमने अन्य लोगों से बातचीत नहीं की है। हमें 9-10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करनी होगी। हमें उनसे एक (सुविधानुसार) तारीख के बारे में पूछना होगा और (बैठक के) आयोजन स्थल पर चर्चा करनी होगी।’’
 

 
 

comments

.
.
.
.
.