नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात और दीव में चक्रवाती तू्फान ताउते से प्रभावित इलाकों का दौरा क्या महाराष्ट्र के साथ भेदभाव नहीं है क्योंकि वह (महाराष्ट्र) भी इस तूफान से प्रभावित हुआ है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि इस राज्य की कमान उनके गृह राज्य गुजरात के विपरीत एक मजबूत मुख्यमंत्री के हाथों में है।
किसानों की डीएपी खाद के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला
एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री चक्रवात के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुजरात के भावनगर पहुंचे और बाद में उना, दीव, जाफराबाद और महुवा के हवाई सर्वेक्षण के लिए निकले। सर्वेक्षण के बाद, प्रधानमंत्री का अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक का कार्यक्रम था। महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री मोदी जी दमन, दीव और गुजरात में चक्रवात ताउते से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। महाराष्ट्र में इससे प्रभावित कुछ इलाकों का क्यों नहीं? क्या यह साफ-साफ भेदभाव नहीं है?’’
पीएम मोदी ने गुजरात के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का किया दौरा, वित्तीय सहायता का ऐलान
राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना नीत राज्य सरकार के घटकों में एक है। गुजरात में सोमवार देर रात दस्तक देने से पहले, चक्रवात ने महाराष्ट्र के कई इलाकों खासकर तटीय इलाकों में नुकसान पहुंचाया। चक्रवाती तूफान ने गुजरात के तटीय क्षेत्रों में तबाही की छाप छोड़ी है , 12 जिलों में 45 लोगों की जान चली गयी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
केजरीवाल के बयान की आलोचनाओं के बीच सत्येंद्र जैन बोले- सिंगापुर में कोरोना का अलग स्वरूप
राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए महाराष्ट्र का हवाई सर्वेक्षण नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि राज्य का नेतृत्व (मुख्यमंत्री) उद्धव ठाकरे जैसे मजबूत एवं कुशल नेता संभाल रहे हैं जो सभी प्रकार की समस्याओं से निपटने में सक्षम हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री अपने राज्य का दौरा कर रहे हैं जहां एक कमजोर राज्य सरकार है और चक्रवात ने अधिकतम नुकसान पहुंचाया है।’’ राउत ने कहा कि चक्रवात ने महाराष्ट्र और गोवा में भी तबाही मचायी है।
दशक के अंत तक हमें 6G सेवाओं को लॉन्च करने में सक्षम होना चाहिए- पीएम...
प्लास्टिक सर्जरी के दौरान इस एक्ट्रेस की हुई मौत, डॉक्टरों के खिलाफ...
अतिक्रमण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को भेजा नोटिस
शिल्पा शेट्टी की फिल्म Nikamma का ट्रेलर रिलीज, भाग्यश्री के बेटे को...
Video: कान्स से दीपिका का फर्स्ट लुक आया सामने, शिमरी ड्रेस में...
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अब हिंदू सेना भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट
कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर CBI के छापे, बोले- मैं तो अब गिनती भूल...
भारत ने बैन किया गेहूं निर्यात तो हिल गया अंतरराष्ट्रीय बाजार, कीमतों...
ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावों के बीच आज सुप्रीम कोर्ट करेगा...
लखनऊ का नाम बदलकर हो जाएगा 'लक्ष्मणपुरी'? सीएम योगी के ट्वीट के बाद...