Saturday, Dec 02, 2023
-->
ncp under leadership of ajit pawar has approached election commission: praful patel

अजित पवार के नेतृत्व में NCP ने निर्वाचन आयोग से किया है संपर्क : प्रफुल्ल पटेल

  • Updated on 7/7/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र में सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार के नेतृत्व में NCP ने अब पार्टी के नाम, चुनाव चिह्न पर फिर से दावा करने के लिए निर्वाचन आयोग से संपर्क किया है। इसकी जानकारी अजित पवार का साथ दे रहे प्रफुल्ल पटेल ने दी है। 

प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया है कि NCP में कोई फूट नहीं, पार्टी में बहुमत अजित पवार के साथ है। दिल्ली में हुई कार्यसमिति की बैठक, राकांपा का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था, इसकी कोई कानूनी वैधता नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अजित पवार के नेतृत्व में राकांपा ने निर्वाचन आयोग से संपर्क किया है। 

राज ठाकरे ने शिंदे से की मुलाकात
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। यह बैठक मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में हुई। शिंदे ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं ने नासिक जिले में कृषि ऋण, मुंबई में बीडीडी चॉल के पुनर्विकास में स्थानीय निवासियों के मुद्दों और राज्य एजेंसी सिडको द्वारा मकान की कीमतों में कमी पर चर्चा की। 

उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों का जल्द से जल्द संतोषजनक समाधान निकाला जाएगा। यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब ऐसी अटकलें हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के मद्देनजर मनसे और राज के चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना हाथ मिला सकती हैं। शिवसेना (यूबीटी) और मनसे दोनों ने ऐसे किसी भी कदम से इनकार किया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.