Tuesday, Oct 03, 2023
-->
ndmc-launches-instant-bill-payment-for-water-electricity-consumers

एनडीएमसी ने पानी, बिजली उपभोक्ताओं के लिए तत्काल बिल भुगतान प्रणाली शुरू की

  • Updated on 11/4/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने पानी और बिजली उपभोक्ताओं के लिए तत्काल बिल भुगतान प्रणाली की शुरूआत की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। एनडीएमसी में एक अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद ने घर से स्मार्ट बिल भुगतान प्रणाली शुरू किया है।

बाबा रामदेव ने कहा, अविवाहितों को मिले खास सम्मान, शादीशुदा पैदा करें दो बच्चे

इसमें क्यूआर कोड के साथ ‘‘स्माइली फ्रिज मैग्नेट’’ है।  इससे उपभोक्ता पानी और बिजली के बिलों का तत्काल भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन की मदद से क्यूआर कोड स्कैन कर इन बिलों का तत्काल भुगतान कर सकते हैं।

दिल्ली की आबोहवा को साफ करेगा दुनिया का सबसे लंबा एयर प्यूरीफायर

 नगर निकाय ने इस पहल के लिए दिल्ली के रिटेल टेक स्टार्टअप साइनकैच और एक्सिस बैंक का सहयोग लिया है।      बिजली और पानी उपभोक्ताओं के बीच लगभग 25 हजार फ्रिज मैग्नेट का वितरण किया जायेगा। अधिकारी ने बताया,‘‘उपभोक्ता इन चुंबकों को घर पर अपने रेफ्रिजरेटर पर चिपका सकते हैं और क्यूआर कोड को तुरन्त अपने बिलों का भुगतान करने के लिए स्कैन कर सकते हैं।’’ 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.