Monday, Jun 05, 2023
-->
ndmc-listens-to-public-s-grievances-at-grievance-redressal-facility-camp

एनडीएमसी ने शिकायत निवारण सुविधा शिविर में सुनी जनता की परेशानियां

  • Updated on 3/4/2023

नई दिल्ली। नवोदय टाइम्स। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्र के निवासियों और सेवा उपयोगकर्ताओं को सूचना, सुविधा और शिकायत निवारण प्रदान करने के लिए एनडीसीसी कन्वेन्शन सेंटर में शनिवार को सुविधा शिविर का आयोजन किया। इस दौरान जनता से 78 शिकायतें प्राप्त की गईं।
दिल्ली टूरिज्म फूड फेस्टिवल में ले देशभर के व्यंजनों का लुत्फ

एनडीएमसी के 30 विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने सुनी शिकायत
बता दें कि अधिकांश शिकायतें कार्मिक, सिविल इंजीनियरिंग, बागवानी, सार्वजनिक स्वास्थ्य, प्रवर्तन, वाणिज्यिक, कर और संपदा विभागों से संबंधित है। इसके अलावा सैकड़ों स्थानीय निवासियों और सेवा उपयोगकर्ताओं ने नागरिक सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सुविधा शिविर का दौरा किया। एनडीएमसी द्वारा शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारियों ने जनता से उनकी जन शिकायतों पर आमने-सामने चर्चा की और उनका समाधान किया गया। नीति स्तर के निर्णयों की आवश्यकता वाली शिकायतों को उनके निवारण की संभावित समय-सीमा के साथ समझाया गया। एनडीएमसी के 30 विभागों के सौ से अधिक अधिकारी/कर्मचारी शिकायतों के मौके पर निवारण के लिए शिविर में मौजूद रहे। विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क की निगरानी उनके विभागाध्यक्ष करते रहे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.